Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में घर में गड्ढा खोदकर दबाई 12 किलो हेरोइन, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 02:31 PM (IST)

    तरनतारन में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक घर में गड्ढा खोदकर छिपाई गई 12 किलो हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने हेरोइन विदेशी पिस्तौल और मैगजीन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरसेवक सिंह से पूछताछ के बाद यह कार्रवाई हुई जिसमें पता चला कि गिरोह ड्रोन से हेरोइन मंगवाता था।

    Hero Image
    अमृतसर में 12 किलो हेरोइन बरामद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। भारत पाकिस्तान सीमा के साथ लगते जिला तरनतारन के सेक्टर खेमकरण के एक घर में गड्ढा खोदकर छिपाई गई 12 किलो हेरोइन, विदेशी पिस्तौल, मैगजीन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आठ किलो हेरोइन के साथ सोमवार को गिरफ्तार किए गए गुरसेवक सिंह की पूछताछ के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए आरोपितों की पहचान तरनतारन जिले के गांव नारला निवासी गुरभेज सिंह, उसके बेटे गुरदित सिंह, डल गांव निवासी मलकीत सिंह, गांव कोटला सक्का निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि अब तक पकड़े गए गिरोह के नौ सदस्य खेमकरण, घरिंडा, अजनाला और रमदास सेक्टर में पाकिस्तानी तस्करों से संपर्क कर ड्रोन से हेरोइन मंगवा रहे थे।

    सीपी ने पुलिस लाइन में बुधवार की शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ने बताया कि सोमवार को हेरोइन सहित पकड़े गुरसेवक सिंह ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसके गिरोह में चार और लोग शामिल हैं और उन्होंने 12 किलो हेरोइन छिपाकर रखी है। इसके बाद पुलिस ने नारला गांव में छापामारी करके गुरभेज सिंह, गुरदित सिंह और मलकीत सिंह को काबू किया।

    उनकी निशानदेही पर गुरभेज के घर में गड्ढा खोद कर छिपाई गईदस किलो हेरोइन बरामद की। इसके बाद पुलिस ने अजनाला के गुरप्रीत सिंह को काबू कर उसके कब्जे से दो किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, एक मैगजीन बरामद की। गिरोह के पकड़े गए उक्त आरोपित बीते तीन माह में पाक से तीस किलो हेरोइन मंगवा चुके हैं। बीस किलो पुलिस ने बरामद कर ली है। आरोपित हेरोइन को होटलों में रखते हैं और भीड़ वाले इलाकों में पहुंच कर तस्करों को डिलीवरी करते थे।

    पाकिस्तानी तस्कर पठान से मंगवाते थे हेरोइन सीपी ने बताया कि पिछले 15 दिन से ज्यादा अजनाला और अमृतसर में बाढ़ के हालात बनने के कारण तस्करों ने तरनतारन को हेरोइन मंगवाने का हाट स्पाट बना लिया था। पकड़े गए सभी आरोपित पाकिस्तानी तस्कर पठान के संपर्क में थे। सीमा पर ड्रोन जैसे ही नशे की खेप गिराता तो ये उसे उठा लेते थे। मलकीत पिस्तौल और दो किलो हेरोइन सिरहाने में छिपाकर रखता था।