Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Breaking: ठंड व धुंध को देखते हुए सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का समय बदला; सुबह 10 से सवा तीन बजे तक लगेंगे

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 01:50 PM (IST)

    पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने अमृतसर के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। भीषण सर्दी और कोहरे के कारण छात्रों की कम उपस्थिति को देखते ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सर्दी की छुटि्टयों के बाद बुधवार को ही स्कूल खुले थे।

    अखिलेश सिंह यादव, अमृतसर। महानगर के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में दो दिन के बाद भीषण सर्दी व कोहरे को देखते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव आनंदिता मित्रा ने वीरवार को एक पत्र जारी कर स्कूलों के शुक्रवार से समय में बदलाव किया है। समय में बदलाव 21 जनवरी तक रहेगा।

    आदेश अनुसार प्राइमरी कक्षाओं का समय सुबह दस से दोपहर 3 और अन्य सभी का सुबह 10 से दोपहर सवा तीन बजे तक किया गया है। स्कूल खोले जाने के बाद सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती कम ही दर्ज की जा रही थी। ठंड व कोहरे के चलते विद्यार्थी स्कूलों की कक्षाओं में पहुंचने में स्वयं को असमर्थ पा रहे थे। 

    यह भी पढ़ें- बठिंडा प्रताप नगर में 20 चोरों का तांडव, कई दुकानों के ताले टूटे; आक्रोशित व्यापारियों ने लगाया धरना

    जिले में 1245 सरकारी प्राइमरी, मिडिल, हाई व सेकेंडरी स्कूल है। इसके अलावा एक हजार के करीब प्राइवेट स्कूल मौजूद है। इन सकूलों में अध्यापकों तो पहुंच रहे थे लेकिन विद्यार्थियों की संख्या नगण्य थी।गौर हो कि 21 दिन की लंबी सर्दियों की छुट्टियों के बाद मंगलवार को सरकारी व प्राइवेट स्कूल खुले थे। स्कूलों में बच्चों की गिनती दर्ज नहीं की जा रही थी। कई सरकारी स्कूलों में तो विद्यार्थी की अनुपस्थिति न के बराबर थी।

    पढ़ें आदेश की कॉपी-

    1234

    यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बुजुर्ग दंपती से ठगे थे 38 लाख, गिरोह के सरगना समेत 6 गिरफ्तार, केजीएफ फिल्म देख बना ‘रॉकी’, फिर शुरू किया ठगी का खेल

    स्कूलों में गिनती रही कम

    उधर डीईओ एलिमेंट्री कंवलजीत सिंह संधू ने कहा कि ठंड व कोहरे के कारण विद्यार्थियों की संख्या स्कूलों में कम रही है। दो दिन के बाद पंजाब स्कूल शिक्षा व िभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। उम्मीद है कि बच्चों की गिनती स्कूलों में बढ़ेगी। 

    बुधवार व वीरवार को कोहरे व भीषण सर्दी ने विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापकों को भी परेशान किया था। हालांकि स्कूलों के समय में बदलाव से स्कूलों में विद्यार्थियों की स्ट्रेंथ बढ़ेगी।

    गौर हो कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दो फरवरी से विभिन्न कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा की तिथि तय की गयी है।
    इस बारे में निजी स्कूलों की संस्था एसोसिएट्स आफ स्कूल के प्रधान जतिंदर शर्मा व रासा के महासचिव सुजीत शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में किए गए बदलाव की सराहना की है।

    यह भी पढ़ें- शहीदी जोड़ मेले के अंतिम दिन निकला नगर कीर्तनों; माघी मेला धार्मिक माहौल में समापत