VIDEO: सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे के भाई की अमृतसर में गोली मारकर हत्या, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी
अमृतसर के गांव चंदनके में जुगराज सिंह नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बंबीहा गैंग (Bambhia Gang)ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। पता चला है कि मृतक जगरूप सिंह उर्फ रूप का भाई है जिसने सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) की हत्या में भी भूमिका निभाई थी। एसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि जांच जारी है और सबको हिरासत में ले लिया गया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। Punjab Crime News: अमृतसर देहात के मेहता थाने के अधीन आने वाले गांव चंदनके में शनिवार की दोपहर जुगराज सिंह नाम के युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गईl हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है l पता चला है कि मृतक 28 वर्षीय जगरूप सिंह उर्फ रूप का भाई है और जगरूप सिंह ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया थाl एसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है जांच करवाई जा रही हैl
बंबीहा गैंग के सदस्य बाइक पर सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे थेl आरोपियों के चेहरे नकाब से ढके हुए थे। जुगराज सिंह ने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन गैंगस्टरों ने उसे घेर लिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दीl हत्या के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार हो गए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।