Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम ने हटाए अवैध खोखे, पुलिस को भेजी शिकायत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2022 07:54 PM (IST)

    24 सालों से खाली पड़े नगर निगम के अपने दो खोखों को इसी साल फरवरी माह में किसी द्वारा शटरिग तोड़कर दोबारा खोखों का निर्माण करवाया जा रहा था जिसे निगम ने तोड़ दिया

    Hero Image
    निगम ने हटाए अवैध खोखे, पुलिस को भेजी शिकायत

    जासं, अमृतसर : भू माफिया बिना किसी परवाह के जमीन पर कब्जा करने में जुटा हुआ है। सिकंदरी गेट बिजली घर के सामने पिछले लगभग 24 सालों से खाली पड़े नगर निगम के अपने दो खोखों को इसी साल फरवरी माह में किसी द्वारा शटरिग तोड़कर दोबारा खोखों का निर्माण किया जा रहा था। इसकी सूचना नगर निगम को मिलने पर खोखों का दोबारा निर्माण करने पर रोक लगा दी गई थी व इसकी शिकायत निगम के एस्टेट विभाग द्वारा पुलिस को भी कर दी गई थी। इसके बावजूद छह महीनों के बाद किसी ने उसी जगह पर खोखों का पिछले दो दिनों में दोबारा निर्माण करना शुरु कर दिया था। मंगलवार को निगम की एस्टेट विभाग की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर दोनों खोखों को डिच मशीन के माध्यम से तोड़ दिया है। नगर निगम के एस्टेट विभाग के अध्यक्ष धर्मिंदरजीत सिंह ने बताया कि इसकी एक बार फिर से नगर निगम द्वारा पुलिस को शिकायत भेजी दी गई है, ताकि आरोपित पर कार्रवाई होने पर भविष्य में दोबारा कब्जा न हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें