'40 लाख दे दो नहीं तो...', अमृतसर में बेकरी मालिक से मांगी रंगदारी; दुकान के बाहर फायरिंग
अमृतसर के चविंडा देवी गांव में बेकरी मालिक से 40 लाख की रंगदारी न मिलने पर गैंगस्टरों के गुर्गों ने बेकरी के बाहर गोलियां चलाईं। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बाइक सवार बदमाशों ने 5-6 राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए। बेकरी मालिक को अज्ञात विदेशी नंबरों से धमकियां मिल रही थीं।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले के कत्थूनंगल थाने के अधीन गांव चविंडा देवी में गैंगस्टरों के गुर्गों ने रंगदारी नहीं मिलने पर बेकरी के बाहर गोलियां चलाईं।
गैंगस्टर 40 लाख रुपये बेकरी मालिक से मांग रहे थे। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा।
बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोलियां
चविंडा देवी गांव निवासी चंदन सुंदर ने बताया कि उसकी इलाके में बेकरी की दुकान है। 20 दिन से उसे अज्ञात विदेशी नंबरों से धमकियां मिल रही थीं कि 40 लाख रुपये दे दो नहीं तो परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा।
गैंगस्टर धमका रहे थे कि अगर पुलिस के पास शिकायत की तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। बेकरी मालिक ने आरोपितों के कॉल उठाने बंद कर दिए थे।
वीरवार को वह दुकान में बैठा था कि बाइक सवार दो युवकों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उसने व दुकान पर काम करने वाले कर्मियों ने छिपकर जान बचाई। पांच से छह राउंड गोलियां चलाने के बाद आरोपित बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।