हत्या का आरोपित एएसआइ राजेश कुमार बर्खास्त
कांग्रेस नेता के बेटे संजीव अनंत उर्फ काकू की हत्या के मामले में एएसआइ राजेश कुमार को विभाग ने बुधवार की शाम बर्खास्त कर दिया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कांग्रेस नेता के बेटे संजय आनंद उर्फ काकू की हत्या के मामले में एएसआइ राजेश कुमार को विभाग ने बुधवार की शाम बर्खास्त कर दिया है। उधर, पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया। फिलहाल उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस्लामाबाद थाने के इंस्पेक्टर परनीत ढिल्लों ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। जल्द चालान कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर की रात एएसआइ राजेश कुमार ने अपनी सर्विस रिवाल्वर के साथ पड़ोस में रहने वाले कांग्रेस नेता विलायती राम के बेटे संजय आनंद उर्फ काकू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया था कि संजय आनंद ड़ोस में रहने वाले परमवीर नाम के युवक को काफी सहयोग कर रहा था, क्योंकि परमवीर का एएसआइ राजेश के साथ कोर्ट केस चल रहा था। इस बात से खफा एएसआइ ने घटना वाली रात पहले संजय के साथ हाथापाई की और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के 24 घंटे भीतर ही पुलिस ने राजेश और उसके भतीजे सौरव को काबू कर लिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।