Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना पासपोर्ट-वीजा भारत में घुसा पाकिस्तानी नागरिक, बीएसएफ के जवानों ने किया गिरफ्तार

    अटारी सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक अमीर हुसैन को गिरफ्तार किया। बीएसएफ जवानों ने उसे वाघा बॉर्डर की ओर जाते समय रोका। पूछताछ में उसने बताया कि वह बेहतर भविष्य के लिए ईरान दुबई और बांग्लादेश गया था। बांग्लादेश से वह भारत आया और दिल्ली से अमृतसर पहुंचा। पाकिस्तान लौटने के लिए अटारी पहुंचने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:04 PM (IST)
    Hero Image
    बीएसएफ के द्वारा गिरफ्तार किया गया पाकिस्तानी नागरिक।

    संवाद सहयोगी, अटारी/अमृतसर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा अटारी पर स्थित बीओपी काहनगढ़ इलाके में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ की 181 बटालियन के सहायक कमांडेंट सुनील कुमार के नेतृत्व में ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह अटारी से पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर की ओर तेजी से बढ़ता चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवानों ने पीछा कर उसे घेराबंदी कर काबू कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमीर हुसैन पुत्र सलीम मियां हुसैन, निवासी कुबैद मार्केट कराची, पाकिस्तान के रूप में हुई है। बीएसएफ अब यह जांच कर रही है कि वह भारत में किस रास्ते से आया और अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश क्यों कर रहा था।

    पूछताछ में अमीर हुसैन ने बताया कि उसका चचेरा भाई ईरान में रहता था। बेहतर भविष्य की तलाश में वह बलूचिस्तान से ईरान पहुंचा, जहां वह मछलियां पकड़कर मेहनत-मजदूरी करता रहा। इसके बाद वह दुबई चला गया, जहां दुबई पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वहां से उसे बांग्लादेश भेज दिया गया क्योंकि उसके रिश्तेदार वहां रहते हैं।

    बांग्लादेश से वह भारत आया और दिल्ली पहुंचकर ट्रेन से अमृतसर आ गया। पाकिस्तान लौटने के लिए वह अटारी पहुंचा, जहां बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

    बीएसएफ इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने आरोपी को थाना घरिंडा पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ बिना पासपोर्ट और वीजा अवैध रूप से भारत में दाखिल होने का केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगे जांच जारी है।