Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए शुरू होगी बीमा योजना, चिन्हित गांवों को दायरे में लाने के लिए बनेंगे कार्ड

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 10:39 AM (IST)

    पंजाब सरकार 2 अक्टूबर से हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुख्यमंत्री पंजाब निशुल्क चिकित्सा बीमा देने के लिए विशेष अभियान शुरू करेगी। बाढ़ प्रभावित 23 ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, अमृतसर। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि पंजाब सरकार दो अक्टूबर से पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक की मुख्यमंत्री पंजाब निशुल्क चिकित्सा बीमा प्रदान करने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले बाढ़ आपदा के तहत चिन्हित 2303 गांवों को प्राथमिकता के आधार पर बीमा योजना के दायरे में लाने के लिए कार्ड बनाए जाएंगे। योजना में निजी या सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी, आयकरदाता, बड़े साहूकारों व दुकानदारों को शामिल किया गया है।

    कैबिनेट मंत्री ने शनिवार को गांव फतेहपुर राजपूतां, हल्का जंडियाला गुरु में पशुओं को बेहतर देखभाल और उपचार सुविधाएं प्रदान करने हेतु पशु अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास करते हुए यह जानकारी दी। ईटीओ ने बताया कि यह भवन अगले 6 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा और इस पर 63.12 लाख रुपये की लागत आएगी। इस दौरान, कैबिनेट मंत्री ने गांव खब्बे राजपूता में खेल स्टेडियम के अपग्रेडेशन का उद्घाटन किया।