Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमेश चोपड़ा बने हाट मिक्स प्लांट आनर्स एसोसिएशन पंजाब के माझा जोन के अध्यक्ष

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 08:20 PM (IST)

    हाट मिक्स प्लांट आनर्स एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव प्रदेश अध्यक्ष बलविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में करवाया गया।

    Hero Image
    रमेश चोपड़ा बने हाट मिक्स प्लांट आनर्स एसोसिएशन पंजाब के माझा जोन के अध्यक्ष

    संवाद सहयोगी, अमृतसर : हाट मिक्स प्लांट आनर्स एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव प्रदेश अध्यक्ष बलविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में करवाया गया। इसमें समस्त सदस्यों ने रमेश चोपड़ा को माझा जोन का सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया।

    माझा क्षेत्र के चार जोन पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन से समस्त सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बलविन्द्र सिंह की ओर से ठेकेदारों को पेश आ रही समस्याओं को सुना गया और ठेकेदारों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को जल्द राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा और जल्द से जल्द समस्याओं का हल निकाला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माझा जोन के नवनियुक्त अध्यक्ष रमेश चोपड़ा ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाएंगे। इस मौके पर मोहन सिंह प्रदेश सीनियर उपाध्यक्ष, चंदन भारद्वाज, सुरिन्द्र सिंह अमृतसर अध्यक्ष, सतीश चोपड़ा कोषाध्यक्ष, लक्की नरुला, नवदीप शर्मा, रणजीत सिंह उपाध्यक्ष, मेवा सिंह, सुभाष मल्होत्रा, सुरिन्द्र चोपड़ा, राजेश, संदीप धवन,, चंदन भूषण, अमरवीर सिंह आदि उपस्थित थे।