ड्यूटी की आखिरी सांस तक माँ भारती की रक्षा, बड़गाम में बलिदान हुए बरनाला के नायक जगसीर सिंह
श्रीनगर के बडगाम में ड्यूटी के दौरान बरनाला जिले के ठुल्लीवाल गांव के नायक जगसीर सिंह बलिदान हो गए। 35 वर्षीय जगसीर सिंह सिख रेजिमेंट में तैनात थे। उनकी शहादत की खबर से गांव में शोक की लहर है। शहीद का पार्थिव शरीर 5 नवंबर को गांव पहुंचेगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वह 2012 में सेना में भर्ती हुए थे और मार्च 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

नायक जगसीर सिंह की फाइल फोटो (फोटो: जागरण)
हेमंत राजू, बरनाला। जिले के गांव ठुल्लीवाल निवासी एक सेना का सैनिक श्रीनगर के बडगाम ज़िले में ड्यूटी के दौरान बलिदान हो गया है। शहीद जगसीर सिंह (35) पुत्र सुखदेव सिंह सिख रेजिमेंट मदर यूनिट 27 के नायक थे।
गांव के समाजसेवी हरतेज सिंह सिद्धू, बहनोई कुलदीप सिंह और भाई परमिंदर सिंह ने बताया कि परिवार को कल देर शाम जगसीर सिंह की शहादत की खबर मिली। शहीद किसान परिवार से थे और दो बहनों के इकलौते भाई थे।
जगसीर की शादी 2015 में हुई थी और वह 10 साल के एक बच्चे के पिता थे। उन्होंने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर 5 नवंबर की सुबह ठुल्लीवाल गांव पहुंचेगा और गांव के सरकारी स्कूल समक्ष राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गौरतलब है कि नायक जगसीर सिंह 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2012 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और मार्च 2026 में उन्हें सेना से सेवानिवृत्त होना था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।