Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda News: खरीदने का बहाना बनाकर बंदूक दिखाकर लूटी स्विफ्ट कार, अज्ञात पर केस दर्ज

    बठिंडा के रामपुरा मंडी में बाबा फरीद मोटर्स से दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर कार लूटने की घटना सामने आई। एक अज्ञात व्यक्ति स्विफ्ट डिज़ायर खरीदने के बहाने ट्रायल ड्राइव पर निकला और फिर बंदूक दिखाकर कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खरीदने का बहाना बनाकर बंदूक दिखाकर लूटी स्विफ्ट कार अज्ञात पर केस दर्ज

    By Nitin Singla Edited By: Suprabha Saxena Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:29 PM (IST)
    Hero Image
    खरीदने का बहाना बनाकर बंदूक दिखाकर लूटी स्विफ्ट कार, अज्ञात पर केस दर्ज

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। मंडी रामपुरा स्थित बाबा फरीद मोटर्स से कार खरीदने आया एक व्यक्ति ट्रायल लेने का बहाना बनाकर बंदूक की नोक पर स्विफ्ट कार छीनकर फरार हो गया। यह घटना वीरवार दोपहर करीब ढाई बजे की है।

    इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात लुटेरे पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

    मिली जानकारी अनुसार वीरवार दोपहर करीब ढाई बजे एक अज्ञात व्यक्ति बाबा फरीद मोटर्स मंडी रामपुरा में आया और कहा कि वह स्विफ्ट (यूपी-16पीक्यू-6083) खरीदना चाहता है। फिर वह उस कार को ट्रायल के लिए ले गया।

    इस दौरान बाबा फ़रीद मोटर्स का एक कर्मचारी भी उसके साथ गया। जब वह गांव घुनस थाना तपा, ज़िला बरनाला के पास पहुंचा, तो उक्त अज्ञात व्यक्ति ने बाबा फ़रीद मोटर्स के कर्मचारी को बंदूक दिखाई और स्विफ्ट डिज़ायर कार लेकर भाग गया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें