Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में दहेज में नहीं मिली कार तो कर दी मासूम की हत्या, घटना के बाद सभी ससुरालवाले फरार

    Updated: Thu, 01 May 2025 03:32 PM (IST)

    बठिंडा में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई। ससुराल वाले कार की मांग कर रहे थे और दहेज में बुलेट मिलने से नाराज थे। घटना के बाद से ही आरोपी पति और पूरा परिवार फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दहेज में कार के लिए कर दी मासूम का निर्मम हत्या

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव जेठूके में दहेज में कार न देने से खफा ससुरलियों ने गला घोंटकर अपनी ही बहू को मौत के घाट उतरा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पति व उसका पूरा परिवार मौके से फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सदर रामपुरा पुलिस ने मृतक विवाहिता के पिता की शिकायत पर आरोपित पति, सास-ससुर व ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    पुलिस को शिकायत देकर रामू राम निवासी गांव हरनाम सिंह वाला ने बताया कि उसने अपनी 20 वर्षीय बेटी माया देवी की शादी 11 अप्रैल 2024 को आरोपित हैप्पी राम निवासी गांव जेठूके के साथ की थी। उन्होंने शादी पर करीब 7 लाख रुपये खर्च किए थे, जबकि अपने दामाद को एक बुलेट मोटरसाइकिल शादी के दहेज में दी थी। शादी के करीब एक माह बाद उसकी बेटी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

    नशे का आदी था दामाद, दहेज में दी थी बुलेट

    इस दौरान उसे पता चला कि उसका दामाद नशे करने का आदि है। इसके कारण रामू दहेज में दी गई बुलेट मोटरसाइकिल अपने घर पर ले आया ताकि वह उसे नशे के लिए बेच न दे।

    इसके बाद उसकी बेटी के ससुराल वाले उसे ओर तंग परेशान करने लगे और अब दहेज में उसे कार की मांग करने लगे। जिसके कारण वह कई बार पंचायती समझौता कर अपनी बेटी को उसके ससुराल छोड़कर आए थे।

    30 अप्रैल को मिली बेटी की मौत की सूचना

    पीड़ित के अनुसार उक्त लोगों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने कार की डिमांड पूरी ना की, तो वह उसकी बेटी को अपने घर पर नहीं रखेंगे। उसने बताया कि बीती 30अप्रैल की शाम को उसे जानकारी मिली कि उसकी बेटी माया कौर की उसके ससुराल के घर पर मौत हो गई है।

    जब वह अपने परिवार के साथ उसके ससुराल गांव जेठूके पहुंचा, तो देखा कि उसकी बेटी की लाश घर पर एक मंजे पर पड़ी हुई थी। घर पर ना तो उसका पति मौजूदा था और नहीं उसके ससुराल वाले। सभी लोग वहां से भाग चुके थे। बेटी की गर्दन पर निशान थे। जिससे यह लगाता है कि उसके ससुरल वालों ने उसकी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी है।

    पुलिस ने मामला दर्ज किया

    इसके बाद थाना सदर रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी एसआई जोगिंदर सिंह ने बताया कि मृत लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपित पति हैप्पी राम, ससुर गुरतेज सिंह, सास रानी कौर व ननद अंजू कौर निवासी गांव जेठूके के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

    यह भी पढ़ें -Punjab-Haryana Dispute LIVE: नंगल डैम पर किसने लगाया ताला? धरने पर बैठे हरजोत बैंस, पहुंचने वाले हैं CM मान