चंडीगढ़ की सड़क पर बेकाबू होकर दौड़ी घोड़ा-गाड़ी, बाइक सवार की ले ली जान
चंडीगढ़ के सेक्टर-49 चौक पर घोड़ा गाड़ी से टकराकर बाइक सवार नेपाली शर्मा की मौत हो गई जबकि उसका साथी विनोद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घोड़ा गाड़ी के मालिक यासीन खान को गिरफ्तार किया है जिस पर लापरवाही का आरोप है। विनोद और नेपाली मोहाली जा रहे थे जब यह हादसा हुआ।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। बेकाबू घोड़ा गाड़ी से टकराने पर बाइक सवार की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सेक्टर-49 चौक पर हुआ। पुलिस ने घोड़ा गाड़ी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। सेक्टर-49 थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मौलीजागरां निवासी नेपाली शर्मा के रूप में हुई है। मौलीजागरां का ही रहने वाला विनोद शर्मा के घायल हुआ है।
विनोद शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह पेशे से बढ़ई हैं और सुबह करीब 10 बजे अपने दोस्त नेपाली शर्मा के साथ बाइक से सेक्टर-70, मोहाली जा रहा था। नेपाली पीछे बैठे थे और वह बाइक चला रहा था। जैसे ही वह सेक्टर-49 में डिस्पेंसरी चौक के पास पहुंचे तो सामने से एक घोड़ा गाड़ी बेकाबू होकर दौड़ती हुई आई। गाड़ी का मालिक पीछे से भाग रहा था और उसे काबू नहीं कर पाया।
घोड़ा गाड़ी उनकी बाइक से टकरा गई, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत उन्हें सेक्टर-45 के सिविल डिस्पेंसरी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने नेपाली शर्मा को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत के चलते विनोद शर्मा को जीएमसीएच-32 रेफर कर दिया। डाक्टरों ने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद सेक्टर-49 थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल विनोद का बयान दर्ज किया। पुलिस ने घोड़ा गाड़ी के मालिक यासीन खान के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार यासीन खान की लापरवाही और घोड़े पर नियंत्रण न रखने के कारण यह हादसा हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।