अमित शाह ने CM मान से की बातचीत, वित्त मंत्री चीमा बोले- 60 हजार करोड़ रुपये को लेकर नहीं दिया भरोसा
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि केंद्र ने पंजाब को बाढ़ राहत के लिए कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जबकि पंजाब को पैसों की सख्त जरूरत है। उन्होंने भाजपा पर बाढ़ के बीच रैलियां करने का आरोप लगाया और केंद्र से आर्थिक मदद की मांग की। चीमा ने माधोपुर बैराज हादसे की जांच की बात कही।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा हैं कि बाढ़ को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बातचीत की। केंद्रीय टीम भी पंजाब का दौरा करने के लिए आ रही है। हालांकि गृह मंत्री ने 60,000 करोड़ रुपये जिसे केंद्र ने रोका हुआ हैं को लेकर कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं दिया। चीमा ने कहा, आज पंजाब को इस पैसे की जरूरत है। पंजाब के लोग मुसीबत में हैं। यह पैसा भी पंजाब का ही है।
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू द्वारा समराला में की गई रैली पर तंज कसते हुए चीमा ने कहा कि एक तरफ पंजाब बाढ़ से प्रभावित है और भारतीय जनता पार्टी रैलियां कर रहे हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि भाजपा के पंजाब के नेताओं को केंद्र सरकार से बात करके पंजाब का पैसा रिलीज करवाना चाहिए।
जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से राज्य में अभी तक 29 मौतें हो चुकी है। पशुधन का भी भारी नुकसान हुआ है। इसीलिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय आपदा नियमों में छूट मांगी है। क्योंकि यह नियम काफी पुराने है।
पंजाब ने मृतक परिवार को 4 की बजाए 8 लाख, अंगहीन होने पर 74,000 की बजाए 1.5 लाख रुपये देने, फसल का मुआवजा 17,000 से बढ़ा कर 50,000 रुपये करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा फंड में पैसा है लेकिन उसके नियम बेहद सख्त है।
एक सवाल के जवाब में वित्तमंत्री ने कहा, पंजाब में अभी तक कोई बड़ी खामी सामने नहीं आई है। चूंकि पहाड़ी राज्यों से पानी ही इतना आया कि राज्य में बाढ़ आ गई। माधोपुर बैराज के दो गेट बहने और एक व्यक्ति की मौत होने को लेकर चीमा ने कहा, इसकी जांच होगी।
जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होनी तय है। चूंकि अभी सरकार का लक्ष्य लोगों को बचाना है। सनौर के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा द्वारा बाढ़ के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार पर दोष लगाने के संबंध में चीमा ने कहा, उनकी कोई व्यक्तिगत बात हो सकती है। पठानमाजरा टांगरी नदी की बात कर रहे हैं।
आबकारी एवं कराधान विभाग ने दी 50 लाख की मदद
वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 50 लाख रुपये की सहायता दी है। उन्होंने बताया कि वह इस चैक को आज ही मुख्यमंत्री भगवंत मान को सौंप देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।