Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन टाइटल जीतने वाले चंडीगढ़ के अर्नव बने स्टेट चैंपियन, अंडर-21 आयु वर्ग मुकाबले में पवन को हराकर जीता खिताब

    By Vinay kumarEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 12:22 PM (IST)

    स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स-50 में आयोजित 33वीं चंडीगढ़ स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2020 में गुरुकुल ग्लोबल स्कूल मनीमाजरा के अर्नव अग्रवाल ने तीसरा टाइटल जीता। अर्नव ने सब जूनियर ब्वॉज (अंडर -15) कैटेगरी में और जूनियर ब्वॉज सिंगल कैटेगरी (अंडर-18) में खिताब जीता था।

    Hero Image
    स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दौरान खेलता हुआ अर्नव अग्रवाल।

    चंडीगढ़ [विकास शर्मा]। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स-50 में आयोजित 33वीं चंडीगढ़ स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप -2020 में गुरुकुल ग्लोबल स्कूल मनीमाजरा के अर्नव अग्रवाल ने तीसरा टाइटल जीता। ब्वॉज कैटेगरी के अंडर-21 आयुवर्ग के मुकाबले में अर्नव अग्रवाल ने पीजीजीसी-11 के पवन को हराकर खिताब जीता। एकतरफा इस फाइनल मैच में अर्नव ने पहला सेट 11-8 से जीता। दूसरे सेट में पवन ने शानदार वापसी करते हुए मैच 11-7 से जीता और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे सेट में अर्नव काफी आक्रामक दिखे और उन्होंने पवन को एक बार फिर मात देते हुए 11-8 से सेट जीत लिया। अंतिम सेट में पवन ने वापसी की काफी कोशिश की लेकिन अर्नव ने अपनी बढ़त बनाए रखी और सेट 11-8 से जीत लिया। गौरतलब है कि अर्नव ने सब जूनियर ब्वॉज(अंडर -15) कैटेगरी में और जूनियर ब्वॉज सिंगल कैटेगरी (अंडर -18) में खिताब जीता था।

    वहीं यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल स्टडीज में पढ़ने वाली पावन स्टेट चैंपियन बनी। प्रतियोगिता के फाइनल में पावन का मुकाबला लर्निंग पॉथ स्कूल में पढ़ने वाली पेल्फ के साथ हुआ। पावन और पेल्फ दोनों बहनें हैं, जोकि प्रतियोगिता के फाइनल में खेल रही थी। जिसमें बड़ी बहन पावन ने बाजी मारते हुए स्टेट चैंपियन का खिताब हासिल किया। इस रोमांचक मुकाबले में पेल्फ ने अपनी बड़ी बहन को पूरे मैच के दौरान कड़ी चुनौती दी। मैच का पहला सेट पेल्फ ने बाजी मारी और 12-10 से सेट जीत लिया। इसके बाद पावन ने शानदार वापसी की और दूसरा सेट 11-6 से, तीसरा सेट 11-5 से और तीसरा सेट 11-9 से जीता।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें