Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़: फूड डिलीवरी ब्वॉय की साइकिल की उतरी चेन, मदद के बहाने आए दो बदमाशों ने कर दी वारदात

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 06 Feb 2022 11:13 AM (IST)

    पीड़ित विक्रम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली स्विग्गी कंपनी में काम करता है। वीरवार रात वह सेक्टर-45 से सेक्टर-23 में फूड डिलीवरी करने का ऑनलाइन आर्डर मिला था। वह अपनी साइकिल से आर्डर लेकर रात 930 बजे निकला था।

    Hero Image
    पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है। सांकेतिक चित्र

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में डिलीवरी ब्वॉय से उसका मोबाइल फोन छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। फूड डिलीवरी करने वाला युवक साइकिल से अपने गंतव्य की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में उसके साथ मोबाइल स्नैचिंग की यह घटना घटी। सेक्टर-32/33/45/46 के चौक पर रात में उसकी साइकिल की चेन उतर गई, जिसे वह ठीक कर रहा था। तभी बाइक सवार दो युवक उसके पास आकर खड़े हो गए। एक युवक ने उससे पूछा कि खाने का आर्डर कहां लेकर जा रहा है। विक्रम को लगा कि युवक उसकी मदद के लिए रुके होंगे। लेकिन बदमाशों के इरादे अलग थे। उन्होंने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और बाइक पर मौके से फरार हो गए। पीड़ित बुड़ैल के रहने वाले विक्रम सिंह की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने आरोपित की आसपास तलाश करने के साथ संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित विक्रम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली स्विग्गी कंपनी में काम करता है। वीरवार रात वह सेक्टर-45 से सेक्टर-23 में फूड डिलीवरी करने का ऑनलाइन आर्डर मिला था। वह अपनी साइकिल से आर्डर लेकर रात 9:30 बजे निकला था। जैसे ही सेक्टर-32/33/45/46 के चौक पर पहुंचा कि उसकी साइकिल की चेन उतर गई। वह चेन चढ़ा रहा था तभी बाइक सवार दो बदमाश उसका मोबाइल स्नैचर फरार भाग गए। विक्रम ने स्नैचिंग की शिकायत एक राहगीर की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सेक्टर-34 थाना पुलिस आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।

    पैदल जा रही युवती का मोबाइल स्नैच

    इधर, रामदरबार की रहने वाली युवती ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार को अपने घर की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह इंडस्ट्रियल एरिया फेज- 2 स्थित स्टोर के पास पहुंची कि एक युवक उसका मोबाइल फोन झपट कर फरार हो गया। मामले में सेक्टर-31 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ स्नैचिंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।