Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस ने 333 स्थानों पर की ताबड़तोड़ छापामारी, कार्रवाई में 99 नशा तस्कर गिरफ्तार

    पंजाब पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के 179वें दिन 333 स्थानों पर छापेमारी करके 99 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 68 एफआईआर दर्ज कीं। उनसे हेरोइन भुक्की और नशीली दवाइयां बरामद हुईं। पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत 54 लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान का उद्देश्य पंजाब को नशा मुक्त करना है।

    By Kailash Nath Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:38 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब पुलिस ने 333 स्थानों पर की छापेमारी कर 99 नशा तस्कर गिरफ्तार किए

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। युद्ध नशों विरुद्ध अभिया के 179वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 333 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्य भर में 99 नशा तस्करों की गिरफ्तारी के बाद 68 एफआईआर दर्ज की गईं। इसके साथ ही, 179 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 27,409 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस छापेमारी में गिरफ्तार नशा तस्करों के कब्जे से 985 ग्राम हेरोइन, 21 किलो भुक्की, 1625 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 9850 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है।

    विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 64 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 900 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 100 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापेमारी की। उन्होंने आगे कहा कि दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 364 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।

    विशेष डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति - एन्फोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) - लागू करने से पंजाब पुलिस ने ‘नशा छुड़ाओ’ अभियान के तहत आज 54 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास इलाज के लिए राज़ी किया है।