Punjab Weather: मॉनसून 15 सितंबर तक सक्रिय, पिछले 24 घंटों में 20.4 एमएम बारिश दर्ज होने से तापमान में गिरावट
चंडीगढ़ में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून अब 15 सितंबर तक सक्रिय रहेगा। पिछले 24 घंटों में 20.4 एमएम बारिश दर्ज की गई जिससे तापमान में गिरावट आई है। लगातार बारिश के कारण डेंगू और वायरल बुखार जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है इसलिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत प्रदान की है। वीरवार को सुबह और दोपहर में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया । मौसम विभाग ने मानसून की सक्रियता को लेकर तीन सितंबर तक का पूर्वानुमान जताया था, लेकिन अब स्पष्ट किया है कि मानसून 15 सितंबर तक सक्रिय रहेगा।
पिछले 24 घंटे में शहर में 20.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जिससे इस सीजन में कुल 997.6 एमएम बारिश हो चुकी है। बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। वीरवार को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है।
नमी का स्तर का अधिकतम 95 और न्यून 80 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। लगातार बारिश और गीले मा के कारण डेंगू, वायरल फीवर अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोग सावधानी बरतने की सलाह दी जिसमें पानी जमा न होने देना सफाई का ध्यान रखना शामिल है।
5 सितंबरः कुछ हिस्सों में बादल छाने और बारिश की संभावना। अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री। 6 सितंबर : आंशिक बादल व बारिश संभावना है। अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।