चंडीगढ़ में छात्र संघ के चुनावी दंगल में मतदाताओं को रिझाने के लिए मास्ट स्ट्रोक बने क्लब
पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए कैंपस के बाहर होटल और क्लब पार्टियां आयोजित की जा रही हैं। छात्र संगठन इन पार्टियों के माध्यम से छात्रों को लुभा रहे हैं। पीयू प्रशासन बाहरी क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए छात्र संगठन मेकअप किट का सहारा ले रहे हैं।

मोहित पांडेय, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव भले ही कैंपस के अंदर हो रहे हो, लेकिन मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए सारी रणनीति कालेजों और यूनिवर्सिटी के बाहर तैयार की जा रही है। मतदाताओं को रिझाने के लिए होटल और क्लब पार्टियां छात्र संगठनों के लिए मास्टर स्ट्रोक का काम कर रही है। इंटरनेट मीडिया पर संगठनों की क्लब पार्टियों की वीडियो वायरल है।
सोमवार को रात 9 बजे के बाद चुनाव प्रचार थमने के बाद बाहर हो रही पार्टियों ने जोर पकड़ लिया। मंगलवार को सुबह से लेकर देर रात जमकर पार्टियों का दौर जारी रहा। सेक्टर-9 और सेक्टर 26 स्थित के क्लब स्टूडेंट की पहली पसंद रहे। इसके साथ पंचकूला के क्लबों में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिलाी।
क्लबों के अंदर एंट्री देने वाले संगठनों ने अपने उम्मीदवार के नाम, पैनल कोड दोहराकर छात्रों से वोट मांगते नजर आ रहे है। पीयू कैंपस और कालेजों में छात्र संगठन की सभाओं से मतदाता भले ही गायब नजर आए, लेकिन कैंपस से बाहर हो रही पार्टियों में मतदाताओं का एक वोट की कीमत एक पार्टी में बिकती दिखाई दे रही है।
कैंपस से बाहर नहीं कर सकते हस्तक्षेप
लिंगदोह समिति के सिफारिशों के अनुसार कोई भी छात्र संगठन चुनाव प्रचार में पांच हजार रुपए से अधिक का खर्च नहीं कर सकता है। कैंपस से बाहर हो रही पार्टियों को लेकर पीयू प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि लिंगदोह समिति के तहत बाहरी क्षेत्र हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। इसलिए हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते है।
महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए मेकअप किट का सहारा
पीयू छात्रसंघ चुनाव में छात्राओं की भागीदारी सबसे अहम मानी जाती है, क्योंकि छात्राओं का मतदान का प्रतिशत 60 से 70 फीसदी रहता है। इस बार के चुनाव में छात्राओं को अपने पाले में करने के लिए छात्र संगठन मेकअप किट का सहारा ले रहे है। हास्टलों में छात्राओं के कमरे में जाकर महंगे- महंगे ब्रांड की किट बांटी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।