Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Mann Yogshala: पंजाब के मुख्यमंत्री मान का ऐलान, चार शहरों में शुरू होगी 'सीएम दी योगशाला'

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 02:18 PM (IST)

    पंजाब के भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि पंजाब सरकार का सीएम दी योगशाला कार्यक्रम चार शहरों में शुरू होगा जिसके तहत लोगों को मुफ्त योग की कक्षाएं दी जाएंगी। कार्यक्रम शुरू करने के लिए अमृतसर लुधियाना फगवाड़ा और पटियाला को चुना गया है। मान ने कहा कि यदि आप किसी सामान्य स्थान पर योग करना चाहते हैं तो सरकार योग प्रशिक्षक भेजेगी जो आपको मुफ्त में योग सिखाएंगे।

    Hero Image
    जाब के मुख्यमंत्री मान का ऐलान, चार शहरों में शुरू होगी 'सीएम दी योगशाला'

    चंडीगढ़, पीटीआई: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि पंजाब सरकार का 'सीएम दी योगशाला' कार्यक्रम चार शहरों में शुरू होगा, जिसके तहत लोगों को मुफ्त योग की कक्षाएं दी जाएंगी। मुख्यमंत्री के अनुसार कार्यक्रम शुरू करने के लिए अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला को चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग हमारे देश की संस्कृति का हिस्सा है- मान

    मान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि योग हमारे देश की संस्कृति का हिस्सा है। यह हमारे देश की विरासत का हिस्सा है लेकिन आजकल हम इसे भूल रहे हैं। मैं भी हर सुबह योग करता हूं। इसके कई फायदे हैं। लेकिन योग हमारे व्यस्त जीवन से गायब हो गया है। हम योग को फिर से एक सार्वजनिक लहर बनाना चाहते हैं।

    योग प्रशिक्षक भेजेगी सरकार

    चार शहरों में कार्यक्रम शुरू करने पर बोलते हुए मान ने कहा कि यदि आप पड़ोस के पार्कों में या फिर किसी सामान्य स्थान पर योग करना चाहते हैं, तो सरकार योग प्रशिक्षक भेजेगी जो आपको मुफ्त में योग सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही आपको हर इलाके में योग का प्रशिक्षण मिलेगा।

    2021 में आप सरकार ने भी 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम किया था शुरू 

    दिल्ली में आप सरकार ने 2021 में मुफ्त योग कक्षाओं की पेशकश करने के लिए 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम शुरू किया था। हालांकि पिछले साल शहर की सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच झगड़े के कारण कार्यक्रम को रोक दिया गया था।