फेसबुक पर दोस्ती, फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश और ठग लिए चंडीगढ़ के व्यापारी से 22 लाख
चंडीगढ़ में एक व्यापारी फेसबुक पर दोस्ती के बाद 22 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। ज्योतिका दिलैक नामक एक महिला ने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश के लिए राजी किया। विभिन्न शुल्कों के नाम पर उससे लाखों रुपये ऐंठे गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। फेसबुक पर दोस्ती कर ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करा एक महिला ने व्यापारी से करीब 22 लाख 34 हजार रुपये ऐंठ लिए। ट्रिब्यून कालोनी निवासी मनीष मल्होत्रा ने इसकी शिकायत सेक्टर-17 स्थित साइबर थाना पुलिस को दी है।
मल्होत्रा ने बताया कि 22 जून 2025 को उसे ज्योतिका दिलैक नामक महिला से फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। महिला ने खुद को शिमला की निवासी बताया और कहा कि वह हैदराबाद में अपने पिता के रियल एस्टेट बिजनेस के कारण रह रही है। धीरे-धीरे उसने व्यापारी को ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए राजी कर लिया।
महिला ने खुद को ट्रेडिंग में अनुभवी बताते हुए अपने तथाकथित मेंटार संजय भटनागर और पिता सुरेश दिलैक का नाम लिया। व्यापारी को पहले 5000 रुपये निवेश करने के लिए कहा गया। इसके बाद उसे डब्ल्यूपीएमएनएमसी डाॅट सीसी और डब्ल्यूपीएमपीईएक्स डाट काम नामक ऐप/वेबसाइट पर ट्रेडिंग कराने को कहा गया।
कुछ दिनों बाद पीड़ित को मुनाफे का लालच दिखाकर लगातार अधिक रकम निवेश करने के लिए दबाव बनाया गया। ठगों ने कभी चैनल अपग्रेडेशन फीस तो कभी यूएस टैक्सेशन फीस और क्राॅस बार्डर ट्रांजेक्शन फीस के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए। अंत में पीड़ित को बताया गया कि उसके खाते में 52,350 डाॅलर जमा हैं, लेकिन निकासी रोक दी गई है। रकम निकालने के लिए ठगों ने उससे दोबारा 12 लाख रुपये की मांग की।
व्यापारी को ठगी का एहसास तब हुआ जब बार-बार पैसे मांगे जाने लगे और निकासी नहीं हो पाई। इस तरह कुल 22,34,607 की धोखाधड़ी हुई। पीड़ित ने पुलिस को आरोपित महिला और उसके साथियों के वाॅट्सएप नंबर, टेलीग्राम आइडी, बैंक खाते के विवरण और अन्य साक्ष्य भी मुहैया कराए हैं। सेक्टर-17 स्थित साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।