पंजाब में ठंड का प्रकोप से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिली राहत, अब घर से लगा सकेंगे क्लास
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को ठंड से राहत देते हुए ऑनलाइन कक्षाएं लगाने की अनुमति दे दी है। विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देशों में ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Teachers will शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को ठंड से राहत देते हुए ऑनलाइन कक्षाएं लगाने की अनुमति दे दी है। विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल के अध्यापकों को स्कूल में आकर पढ़ाने की जरूरत नहीं है। आठवीं से लेकर दसवीं कक्षा तक के सभी विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं अनिवार्य है।
कड़ाके की ठंड में शिक्षक जा रहे थे स्कूल
स्कूलों के प्रिंसिपल और जिला शिक्षा अधिकारी इस बात की निगरानी रखेंगे। ध्यान रहे विभाग की ओर से बीते रविवार को स्कूलों में आगामी 14 जनवरी तक छुट्टियां कर दी गई थी, लेकिन कई स्कूल छुट्टियां होने के बावजूद अध्यापकों को स्कूल बुला रहे थे।
प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल स्कूल 14 जनवरी तक पूरी तरह बंद
ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को ऐसे स्कूलों की जांच करने के लिए कहा गया है। जहां पर अध्यापकों को बुलाया जा रहा है। उन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। शिक्षा मंत्री की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि कक्षा आठवीं से दसवीं तक के सभी विषयों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं अनिवार्य है। सभी अपने अपने विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं समय सारणी के अनुसार लेंगे।
छुट्टी पर रहेगा स्टाफ
प्राइमरी मिडिल और हाई स्कूल स्कूल 14 जनवरी तक पूरी तरह बंद रहेंगे। सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं नियमित होगी। अध्यापक और नॉन टीचिंग स्टाफ की उपस्थिति जरूरी है। बाकी स्टाफ छुट्टी पर रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।