चाेरों की हिम्मत तो देखिये, चंडीगढ़ में सीबीआई की एएसपी के घर में घुसे, हर कोना खंगाला
सीबीआई में तैनात एएसपी के चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने बाथरूम के नल वाॅशबेसिन और टॉयलेट के बोल्ट चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पड़ोसी ने घटना के दिन घर का दरवाजा खुला देखा था।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चोरों ने सीबीआई में तैनात एएसपी के सरकारी आवास में धावा बोला, घर का हर कोना खंगाल डाला। चोरों की सनक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कोई कीमती सामान नहीं चुराया, लेकिन बाथरूम के नलों और वाॅशबेसिन के बोल्ट तक ले गए। सेक्टर-22 निवासी शिकायतकर्ता श्याम कुमार के अनुसार वह अपनी पत्नी सीमा पाहुजा के साथ कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर गए थे। उनकी पत्नी सीबीआई में एएसपी के पद पर कार्यरत हैं।
7 सितंबर की शाम को जब वे वापस लौटे, तो उन्हें अपने घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद मिला। दरवाज़ा खोलने के बाद जो मंजर दिखा, वह चौंकाने वाला था। घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त था, और ऐसा लग रहा था जैसे चोरों ने हर कोने की तलाशी ली हो।
पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में श्याम कुमार ने बताया कि चोरों ने घर से कोई बड़ा या कीमती सामान नहीं चुराया। इसके बजाय उन्होंने घर के निचले फ्लोर पर मौजूद सभी बाथरूम के नलों, वाशबेसिन और टायलेट के बोल्ट खोलकर चुरा लिए। शिकायत के मुताबिक लगभग 20 बोल्ट गायब थे। इसके अलावा चोरों ने मुख्य दरवाजे का बोल्ट भी तोड़ दिया था।
इस घटना के बाद श्याम कुमार के पड़ोसी रोहित ने बताया कि उन्होंने घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा था। शिकायतकर्ता श्याम कुमार ने इस घटना की सूचना तुरंत सेक्टर 22 चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।