Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा रणधीर सिंह उर्फ फौजी गिरफ्तार, पंजाब और हरियाणा में पहले से दर्ज हैं कई मामले

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 02:05 AM (IST)

    पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा एक बड़ी सफलता में एजीटीएफ-पंजाब ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के प्रमुख सहयोगी रणधीर सिंह उर्फ कमांडो उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं। उनकी गिरफ्तारी से पंजाब और हरियाणा में कुछ सनसनीखेज अपराध होने से बच गए हैं।

    Hero Image
    Punjab: लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा रणधीर सिंह उर्फ फौजी गिरफ्तार, पंजाब और हरियाणा में पहले से दर्ज हैं कई मामले

    चंडीगढ़, एजेंसी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य को पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक प्रमुख सहयोगी को पिस्तौल और कुछ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, "एक बड़ी सफलता में, एजीटीएफ-पंजाब ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के प्रमुख सहयोगी रणधीर सिंह उर्फ कमांडो उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया है।" उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं।

    डीजीपी ने कहा, "उसे उसके आकाओं गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया ने अलग-अलग लक्ष्यों को खत्म करने का काम सौंपा था। इसके अलावा, भगवानपुरिया ने उसे अदालत में पेशी के दौरान जेल में बंद अपने सहयोगी को पुलिस हिरासत से भागने में मदद करने का काम सौंपा था।

    उन्होंने कहा कि रणधीर सिंह के पास से एक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी से पंजाब और हरियाणा में कुछ "सनसनीखेज अपराध" होने से बच गए हैं।