Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिमिक्री एक्सपर्ट भी हैं मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू, चंडीगढ़ गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स में जश्न का माहौल

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 04:04 PM (IST)

    हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स खिताब जीतने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स सेक्टर-42 में जश्न का माहौल बना हुआ है। हरनाज यहां से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए कर रही हैं। मिस यूनिवर्स की घोषणा के बाद सुबह से ही कालेज में मिठाइयां बांटी जा रही हैं।

    Hero Image
    हरनाज के पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स सेक्टर-42 में सुबह से जश्न का माहौल है। जागरण

    सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़। सेक्टर-127 में रहने वाली शहर की बेटी हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स खिताब जीतने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स सेक्टर-42 में जश्न का माहौल बना हुआ है। हरनाज यहां से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए कर रही हैं। मिस यूनिवर्स की घोषणा के बाद सुबह से ही कालेज में मिठाइयां बांटी जा रही हैं। सुबह से शुरू हुई सेलीब्रेशन दिन चढ़ने के साथ डीजे पार्टी में तब्दील हो गई। कालेज में दोपहर तक डीजे की धुनों पर जमकर डांस करके खुशी मनाई गई। डांस पार्टी में कालेज की छात्राओं के साथ स्टाफ सदस्य भी शामिल हुईं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूथ फेस्टिवल से हुई शुरूआतः डा. मोहित

    पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के डा. मोहित ने बताया कि वर्ष 2017 में कालेज में हरनाज ने बीए के लिए एडमिशन लिया था। वह हर बात को बड़ी जल्द सीखने की ललक रखती थी। सीखने की ललक के चलते हुए उसे मिमिक्री के लिए तैयार किया गया। उसे जैसे कालेज में सिखाया जाता था, वह उसे फेस्टिवल में जाकर बेहतर तरीके से प्रस्तुत करती थी। सबसे ज्यादा खुशी उस समय हुई जब उसने मिमिक्री में उनकी सिखाई हुई आवाज को सुनाया।

    यूथ फेस्टिवल में जब हरनाज ने रैंप पर चलना शुरू किया तो उसके परिवार ने भी सहयोग दिया। फिर उसे माडलिंग के लिए उतारा गया। इसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हरनाज ने मिस फेमिना से लेकर विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हि्स्सा लिया। डा. मोहित ने बताया कि हरनाज में सीखने के साथ संभालने की समझ है, जिसके चलते वह फाइनल राउंड में आने के बाद भी डरी नहीं। उसने निडरता से सभी प्रश्नों के जबाव दिए। 

    कालेज के लिए गौरव के क्षण

    कालेज प्रिंसिपल डा. निशा अग्रवाल ने कहा कि गौरव का विषय है जब हमारी बेटी ने देश को विश्व स्तर पर रिप्रजेंट किया है। प्रतियोगिता से पहले रात तक दिल में उम्मीद के साथ डर था लेकिन हरनाज की प्रतिभा पर विश्वास था। इसके चलते उसने आसानी ने मिस यूनिवर्स का खिताब 21 साल बाद भारत के नाम कराया है। हरनाज ने देश के साथ कालेज के लिए इतिहास रच दिया। उसकी इस उपलब्धि को हमेशा याद रखा जाएगा।