Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेराबस्सी में विधायक ने मारा छापा, पटवारी गायब मिले, चार प्राइवेट कर्मी व 5,100 रुपये बरामद

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:22 PM (IST)

    डेराबस्सी के विधायक कुलजीत रंधावा ने शहरी पटवारी के कार्यालय पर छापा मारा। वहां चार प्राइवेट कर्मचारी और 5100 रुपये कैश बरामद हुए जबकि पटवारी अनुपस्थित थे। विधायक ने प्राइवेट स्टाफ पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। तहसीलदार ने कार्यालय को सील कर दिया और पटवारी को नोटिस जारी किया विस्तृत जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम बताया।

    Hero Image
    विधायक रंधावा ने कहा कि सरकारी रिकाॅर्ड के साथ डील करने का प्राइवेट स्टाफ को कोई अधिकार नहीं।

    संवाद सहयोगी, डेराबस्सी। डेराबस्सी के हलका विधायक कुलजीत रंधावा ने शहरी पटवारी अमनदीप के कार्यालय पर अचानक छापा मारा। इस दौरान कार्यालय में काम कर रहे चार प्राइवेट स्टाफ और करीब 5,100 रुपये कैश बरामद किए गए। वहीं, पटवारी मौके पर अनुपस्थित पाए गए। जानकारी के अनुसार, शहरी पटवारी का दफ्तर हाईवे पर स्थित चोपड़ा टावर्स की बेसमेंट में है। विधायक रंधावा के पहुंचते ही वहां मौजूद प्राइवेट स्टाफ में अफरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंधावा ने कहा कि सरकारी रिकाॅर्ड के साथ डील या ऑपरेशन करने का प्राइवेट स्टाफ को कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्टाफ के माध्यम से आम लोगों से नाजायज वसूली की जा रही है और यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।

    घटना की सूचना मिलने के बाद डेराबस्सी तहसीलदार सुमित ढिल्लों मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि पटवारी किसी काम से दफ्तर से बाहर गए थे। उनके मार्गदर्शन में पूरे दफ्तर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक दस्तावेज़ के बीच छिपाकर रखे गए 5,100 रुपये कैश बरामद किए गए। इसके अलावा अन्य युवकों की तलाशी में कुछ और छिटपुट नकदी भी मिली।

    तहसीलदार ने पूरे दफ्तर को सील कर दिया और पटवारी को प्राइवेट स्टाफ व बरामद नकदी से जुड़े शोकॉज नोटिस जारी किए। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और पटवारी का जवाब आने के बाद कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

    विधायक रंधावा ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम बताया और कहा कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ऐसे कदम आवश्यक हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की नाजायज वसूली की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।

    फोटो: एमएलए रंधावा के छापे के दौरान तहसीलदार और पुलिस दफ्तर की तलाशी लेते हुए।