भगवान का डर न पुलिस का, मोहाली के एक गांव में मंदिर से म्यूजिक सिस्टम चुरा ले गया चोर
डेराबस्सी के सुंडरा गांव स्थित शिव मंदिर में रात को चोरी की घटना हुई। चोर मंदिर से एम्प्लीफायर म्यूजिक सिस्टम चुरा ले गया और गोलक तोड़ने की भी कोशिश की। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मंदिर कमेटी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, डेराबस्सी। गांव सुंडरा स्थित शिव मंदिर में बुधवार देर रात चोरी की वारदात हुई। रात करीब 2:30 से 2:45 बजे के बीच एक चोर मंदिर से एम्प्लीफायर म्यूज़िक सिस्टम चोरी कर ले गया। इतना ही नहीं, उसने मंदिर के अंदर घुसकर गोलक तोड़ने की भी कोशिश की, जो कि सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
मामले की सूचना शिव मंदिर कमेटी द्वारा तुरंत मुबारकपुर चौकी पुलिस को दी गई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि पुलिस को गश्त करनी चाहिए। ताकि चोरों की हिम्मत न बढ़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।