Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में अब कोई भी छह माह के लिए बुक कर सकेगा कम्युनिटी सेंटर, वर्गीकरण की शर्त हटी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:46 PM (IST)

    चंडीगढ़ में कम्युनिटी सेंटर और जंजघरों की बुकिंग अब ईडब्ल्यूएस और डीबीटी लाभार्थियों के लिए भी सामान्य वर्ग की तरह छह महीने पहले हो सकेगी। पहले सामान्य वर्ग की बुकिंग छह महीने पहले होती थी जिससे ईडब्ल्यूएस और डीबीटी लाभार्थियों को परेशानी होती थी। अब बुकिंग केवल अपने वार्ड या साथ लगते वार्ड में ही होगी।

    Hero Image
    अभी तक सामान्य वर्ग के लिए ही कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग छह महीने पहले हो रही थी।

    बलवान करिवाल, चंडीगढ़। शहर के सभी कम्युनिटी सेंटर और जंजघर की बुकिंग अब सामान्य वर्ग की तरह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के लिए भी समान अवधि छह महीने पहले हो सकेगी। इससे सभी वर्गों के लिए बुकिंग का बराबर अवसर रहेगा। नगर निगम सदन की मंजूरी के बाद बुकिंग की नई व्यवस्था लागू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले सामान्य वर्ग के लिए ही कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग छह महीने पहले हो रही थी। जबकि फ्री बुकिंग वाली आरक्षित कैटेगरी तीन माह पहले ही इन्हें बुक करा सकती थी। इससे दिक्कत यह हो रही थी कि जब इन अलग-अलग कैटेगरी के लाभार्थी अपने कार्यक्रमों के लिए तीन माह पहले कम्युनिटी सेंटर बुक कराने पहुंचते थे तो उन्हें पता चलता कि पहले से ही इनकी बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में इन्हें बुकिंग का अवसर ही नहीं मिलता था।

    उन्हें अपने कार्यक्रम बाहर दूसरे आयोजन स्थलों पर करने पड़ते थे। नगर निगम सदन की अगस्त में हुई बैठक में आप पार्षद रामचंद्र यादव ने यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि एक तरफ डीबीटी, ईडब्ल्यूएस को फ्री बुकिंग का लाभ दे रहे हैं दूसरी ओर उनकी बुकिंग होती ही नहीं है। जब वह बुकिंग कराने जाते हैं तो उससे पहले कोई और बुक करा चुका है। रामचंद्र यादव के मुद्दा उठाने पर मेयर हरप्रीत कौर बबला ने भी इसमें बदलाव का बुकिंग सबके लिए छह महीने करने को कहा था। इसके बाद यह बदलाव हुआ है।

    केवल अपने वार्ड या साथ लगता कम्युनिटी सेंटर होगा बुक

    अपने वार्ड का कम्युनिटी सेंटर ही बुक करा सकते हैं अगर वार्ड में नहीं है तो साथ लगते वार्ड का कम्युनिटी सेंटर ही बुक होगा। नई पालिसी लागू होने से पहले तक पूरे शहर का कोई भी कम्युनिटी सेंटर बुक कराने का विकल्प भी था। इससे सेक्टर-37 जैसे नए बने कम्युनिटी सेंटर बुकिंग के लिए सबका जोर रहता था। अब ऐसा नहीं रहा। केवल अपने वार्ड में ही बुकिंग होगी।

    आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की जगह डीबीटी की ही फ्री बुकिंग

    फ्री बुकिंग भी डायरेक्टर बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) लाभार्थियों की बेटी के विवाह के लिए ही हो रही है। भारत सरकार की योजनाओं के तहत जो डीबीटी में पंजीकृत हैं उन्हें इसका लाभ दिया जा रहा है। पहले ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए यह सुविधा थी।

    हालांकि पार्षद अपनी अनुशंसा से ईडब्ल्यूएस, लेबर कार्ड धारक, स्वतंत्रता सेनानी, बलिदानी के परिवार, किसान कार्ड धारक की बेटी के विवाह के लिए साल में 20 फ्री बुकिंग इन सभी वर्गों के लिए करा सकते हैं। पहले इसकी कोई सीमा नहीं थी।

    comedy show banner
    comedy show banner