Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू चंडीगढ़ के स्टेडियम में अब होगा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला, भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम भिड़ेंगी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:40 PM (IST)

    न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। यह पहला मौका है जब इस नए स्टेडियम में महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस सीरीज की मेजबानी को गर्व का विषय बताया है। दर्शकों से इस ऐतिहासिक सीरीज का हिस्सा बनने की अपील की गई है।

    Hero Image
    महिला वनडे सीरीज के लिए टिकट जल्द ही आनलाइन और आफलाइन माध्यमों से उपलब्ध होंगे।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। इस माह क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक अवसर आने वाला है। आगामी 14 व 17 सिंतबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे सीरीज का आयोजन होगा। यह मुकाबले  न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में नव-निर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह पहला मौका होगा जब इस अत्याधुनिक स्टेडियम में महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2024 और 2025 सीजन के दौरान अपनी शानदार मेजबानी और जोशीले माहौल के लिए चर्चित यह स्टेडियम अब महिला क्रिकेट के ऐतिहासिक पलों का गवाह बनने जा रहा है। आधुनिक डिजाइन, आरामदायक बैठने की व्यवस्था, जीवंत फैन ज़ोन और विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित यह स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो चुका है।

    पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भारत बनाम आस्ट्रेलिया महिला वनडे सीरीज की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व का विषय है। यह न सिर्फ़ पंजाब क्रिकेट बल्कि पूरे देश में महिला क्रिकेट की प्रगति के लिए एक अहम पड़ाव है। जिस जुनून और ऊर्जा के साथ दर्शकों ने आईपीएल मैचों का आनंद लिया, हमें भरोसा है कि वही उत्साह हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए भी देखने को मिलेगा।

    दोनों मैचों के लिए टिकट जल्द ही आनलाइन और आफलाइन माध्यमों से उपलब्ध होंगे। परिवारों, युवा दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों से अपील है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक सीरीज का हिस्सा बनें और महिला क्रिकेट को नया आयाम देने में योगदान दें।

    comedy show banner