सेक्टर-10 का टेनिस स्टेडियम अब प्रशासन खुद चलाएगा, एसोसिएशन से समझौता किया समाप्त
चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्टर-10 स्थित टेनिस स्टेडियम का नियंत्रण टेनिस एसोसिएशन से लेकर खेल विभाग को सौंप दिया है। प्रशासन का कहना है कि इससे खिलाड़ियों को फायदा होगा और शहर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। प्रशासक गुलाब चंद कटारिया शहर को एक प्रमुख खेल केंद्र के रूप में विकसित करना चाहते हैं जिसके तहत खिलाड़ियों को समान अवसर मिलेंगे और मेरिट के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। यूटी प्रशासन ने सेक्टर-10 स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (टेनिस ग्राउंड) का पट्टा (एग्रीमेंट) चंडीगढ़ लान टेनिस एसोसिएशन से समाप्त कर दिया है। अब इस स्टेडियम का संचालन सीधे यूटी चंडीगढ़ खेल विभाग द्वारा किया जाएगा। ऐसे में अब ग्राउंड पूरी तरह से प्रशासन के अंतगर्त आ गया है और यहां पर होने वाली हर गतिविधि और विकास के लिए खेल विभाग ही जिम्मेवार होगा। प्रशासन के अनुसार स्टेडियम के टेकओवर का फायदा खिलाड़ियों को मिलेगा।
प्रशासन का दावा है कि यह कदम शहर के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करने और खिलाड़ियों और आम जनता के लिए अवसरों का विस्तार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। मालूम हो कि अभी तक कई सालों से यह ग्राउंड एसोसिएशन के पास ही था। यहां पर राष्ट्रीय स्तर के भी मुकाबले हो चुके हैं। यहां पर जूनियर खिलाड़ियों के लिए टेनिस प्रशिक्षण और कार्यक्रमों का संचालन भी होता है।
खेल विभाग पहले से ही लेक स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, सेक्टर-42 का स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स और चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसिल के अंतर्गत कई अकादमियों का सफल संचालन कर रहा है । अब सेक्टर-10 टेनिस स्टेडियम को इसमें शामिल कर प्रशासन उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं के नेटवर्क को और मज़बूत बना रहा है।
प्रशासन ने खिलाड़ियों और उनके परिवारों को आश्वस्त किया है कि स्टेडियम में चल रही गतिविधियों में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं होगा। बल्कि, अब इन्हें और अधिक सुव्यवस्थित कोचिंग, अनुशासन और खिलाड़ियों की भलाई पर ध्यान के साथ खेल विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा।
प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय स्टेडियम को एक सुव्यवस्थित, सार्वजनिक-उन्मुख और पेशेवर खेल व्यवस्था का हिस्सा बनाएगा, जो खिलाड़ियों और समुदाय दोनों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। यहां संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट और ग्रासरूट स्तर की पहल आयोजित की जाएंगी ताकि नई प्रतिभाओं को निखारा जा सके।
इस समय प्रशासक गुलाब चंद कटारिया का शहर के खेल और शिक्षा पर विशेष ध्यान है । प्रशासक चाहते है कि शहर को प्रीमियर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जाए। इसी कड़ी में टेनिस स्टेडियम में पारदर्शी और समावेशी प्रक्रियाओं के तहत खिलाड़ियों को समान अवसर दिए जाएंगे। विशेष जोर मेरिट-आधारित प्रशिक्षण, समावेशिता और सामुदायिक सहभागिता पर रहेगा।
खेल स्ट्रक्चर का लाभ अधिकतम लोगों को मिले : प्रशासन
चंडीगढ़ प्रशासन का स्पष्ट लक्ष्य है कि सार्वजनिक खेल स्ट्रक्चर का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचे। सेक्टर-10 टेनिस स्टेडियम को सीधे प्रबंधन में लेकर खेल विभाग संसाधनों का बेहतर उपयोग, समान कोचिंग मानक और सुविधाओं की सुलभता और किफ़ायतीपन सुनिश्चित करेगा।
खेल हमेशा से चंडीगढ़ की पहचान का अहम हिस्सा रहे हैं और प्रशासन ने खेल संस्कृति, फिटनेस और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया है। इस कदम से युवा खिलाड़ियों को पेशेवर मार्गदर्शन में प्रशिक्षण, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भागीदारी और अपने खेल सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।