Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे PM, पंजाब ने मांगे 80 हजार करोड़; हिमाचल को 4122 करोड़ का नुकसान

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:11 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने मंगलवार को आ रहे हैं। इससे पहले पंजाब सरकार ने केंद्र से 60000 करोड़ रुपये के बकाया और 20000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की है। मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं का उल्लेख करते हुए केंद्र के समक्ष अपनी मांगें रखीं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब आएंगे। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अभूतपूर्व बाढ़ से हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पंजाब आएंगे। उससे पहले सोमवार को आप सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों की पूरी टीम उतारकर केंद्र सरकार से 60,000 करोड़ के बकाया व 20,000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 9 बजे से ही मंत्रियों ने एक-एक घंटे के अंतराल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बाढ़ से उत्पन्न हुई समस्याओं का उल्लेख करते हुए केंद्र के समक्ष मांगें रखीं।

    लगभग साढ़े तीन वर्ष बाद पंजाब के लोगों के पास पीएम से मिलने का मौका आया है। 5 जनवरी, 2022 में उन्हें फिरोजपुर में पंजाब के लिए कई घोषणाएं करनी थीं, तब किसानों के विरोध के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा था।

    प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

    3:00 बजे दोपहर: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे

    4:15 बजे: गुरदासपुर पहुंचेंगे, बाढ़ प्रभावितों से मिलेंगे

    समीक्षा: बैठक में बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी लेंगे।

    ये हैं आप की मांगें

    • कैबिनेट मंत्री अरोड़ा, बरिंदर गोयल, डॉ. बलबीर व चीमा ने 60,000 करोड़ का बकाया मांगा
    • जीएसटी से नुकसान का 50,000 करोड़, आरडीएफ का रुका 8,000 करोड़ मिले: अमन अरोड़ा
    • मंडी बोर्ड की सड़कें तबाह, 3,300 स्कूल भवन टूटे, बिजली के हजारों खंभे गिरे, ट्रांसफार्मर जले: गोयल
    • 130 करोड़ की दवाइयां खराब, 1280 डिस्पेंसरियां, 101 स्वास्थ्य केंद्र क्षतिग्रस्त: बलबीर
    • 2000 गांवों का इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट, साढ़े चार लाख एकड़ में फसलें बर्बाद, केवल आपदा प्रबंधन राशि पर्याप्त नहीं: चीमा

    हिमाचल का भी दौरा करेंगे पीएम मोदी

    आपदा से बुरी तरह प्रभावित हिमाचल प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को अपना हाल बताएगा। प्रधानमंत्री हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कांगड़ा हवाई अड्डे के हाल में उच्चस्तरीय बैठक लेंगे।

    जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश के सांसद व प्रदेश सरकार के अधिकारी हिमाचल का पक्ष रखेंगे।बता दें कि हिमाचल में बरसात के दौरान अब तक 4,122 करोड़ का नुकसान हुआ है।