Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली पर पीयू कैंपस में प्रोफेसर की पत्नी का कत्ल, रस्सी से हाथ-पैर बंधा मिला

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Nov 2021 09:15 PM (IST)

    दीपावली के मौके पर पीयू कैंपस में प्रोफेसर की पत्‍‌नी की हत्या से सनसनी फैल गई। यह वारदात यहां के मकान नंबर जी-4 में हुई जो यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ...और पढ़ें

    Hero Image
    दीपावली पर पीयू कैंपस में प्रोफेसर की पत्नी का कत्ल, रस्सी से हाथ-पैर बंधा मिला

    जासं, चंडीगढ़ : दीपावली के मौके पर पीयू कैंपस में प्रोफेसर की पत्‍‌नी की हत्या से सनसनी फैल गई। यह वारदात यहां के मकान नंबर जी-4 में हुई, जो यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आवास के ठीक पीछे स्थित है। हत्या कैसे और किन परिस्थितियों में किसने की..? यह अभी रहस्य बना हुआ है। फिलहाल पुलिस के मुताबिक हत्या सिर पर किसी भारी भरकम चीज से हमलाकर की गई। मृतका सीमा गोयल के सिर पर कई जगह गहरी चोट के निशान मिले हैं। सेक्टर-11 थाना पुलिस ने प्रोफेसर के बयान पर मामले में अज्ञात के खिलाफ आइपीसी की धारा-302 के तहत केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल के सीनियर प्रोफेसर बीबी गोयल ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वीरवार की सुबह करीब 7:31 बजे उन्हें दूधवाले का फोन आया कि उसने दूध के पैकेट मेन गेट के पास रख दिए हैं। प्रोफेसर बीबी गोयल अपने घर की पहली मंजिल से उतरकर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आए बाहर के गेट पर पड़े दूध के पैकेट लेने चले गए। उन्होंने बताया जब वह दूध के पैकेट लेकर घर में दाखिल हुए तो उन्होंने देखा कि घर का मेन डोर बाहर से लॉक है। ऐसे में वह एक अन्य दरवाजे से बेडरूम में घुसे। बेडरूम में प्रवेश करते ही उन्होंने देखा कि पत्नी का शव बेड पर पड़ा है। उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्यारे ने सीमा गोयल के सिर पर किसी भारी भरकम वस्तु से हमला कर वारदात को अंजाम दिया। सीमा को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे ने शव के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए थे।

    वारदात के समय प्रोफेसर बीबी गोयल घर के ऊपर वाले कमरे में सो रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि जब वह सुबह उठकर नीचे आए तो उन्हें हत्याकांड की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने फौरन पुलिस और अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। शुक्रवार को पुलिस ने जीएमएसएच-16 अस्पताल में मृतका सीमा गोयल के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया। स्वजनों ने शुक्रवार देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कुछ सैंपल लिए हैं, जिसके आधार पर आरोपित को पकड़ने में मदद मिलेगी। घर पर मौजूद नहीं थी बेटी

    प्रोफेसर बीबी गोयल पत्नी सीमा गोयल और बेटी के साथ यहां रहते थे। बेटी वर्तमान में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। वारदात के वक्त बेटी घर पर नहीं थी। पत्नी के अलावा सिर्फ प्रोफेसर गोयल ही घर पर थे। प्रोफेसर ने बताया कि घर में स्थित एक जाली का दरवाजा टूटा हुआ मिला। हो सकता है हत्यारा जाली का दरवाजा तोड़कर घर में घुसा होगा और सीमा की हत्या कर फरार हो गया। उलझी गुत्थी : सीसीटीवी में नहीं दिखा कोई शख्स

    पुलिस ने घर के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। हालांकि इसमें किसी भी शख्स के घर में दाखिल होने या बाहर निकलने की कोई फुटेज नहीं मिली है। पुलिस को अब शक नौकरों या परिवार के किसी सदस्य पर है। पुलिस घर के हर सदस्य के अलावा नौकरों और गोयल परिवार के करीबियों से पूछताछ कर रही है। हत्याकांड के 24 घंटे बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस

    एसएसपी ने मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की है। फिर भी हत्या के 24 घंटे बीतने के बावजूद चंडीगढ़ पुलिस हत्यारे का पता नहीं लगा पाई। यहां तक कि पुलिस यह समझ नहीं पा रही है कि यह हत्या है कि सुसाइड।