पंजाब के DIG भुल्लर बिचौलिये समेत गिरफ्तार, CBI ने चंडीगढ़ से दबोचा, स्क्रैप कारोबारी से मांगी थी आठ लाख रुपये रिश्वत
पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक बड़े मामले से जुड़ी है, जिसमे एक स्क्रैप व्यापारी ने रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों के अनुसार, डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।

डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब में रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वीरवार दोहपर चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। इस मामले में स्क्रैप कारोबारी ने उसे केस में कार्रवाई से बचाने के लिए आठ लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत दी थी। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने पहले बिचौलिये को पकड़ा और उससे फोन करवाकर डीआईजी को गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ के रहने वाले स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता ने शिकायत दी थी। उसने बताया था कि सरहिंद में पुलिस ने उसके खिलाफ एक केस दर्ज किया था। इसी केस में उसपर कोई कार्रवाई न करने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी जा रही थी। डीआईजी भुल्लर अपने बिचौलिये कृशानू के जरिये उनपर रिश्वत का दबाव बना रहे थे।
आरोप के मुताबिक, डीआईजी भुल्लर ने कहा था कि अगर वह सेवा-पानी नहीं करेगा तो झूठे केस में फंसा दिया जाएगा। डीआईजी ने बिचौलिये के जरिये आठ लाख रुपये की डिमांड की थी। भुल्लर की गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया है। सीबीआई की टीम ने भुल्लर के सेक्टर 40 स्थित मकान नंबर 1489 एक्स पर भी रेड की।
सीबीआई के पास भुल्लर की रिकॉर्डिंग, जिन्ने देंदा, नाल नाल फड़ी चल
बिचौलिये कृशानू और डीआईजी भुल्लर की वाॅट्सएप कॉल की एक रिकॉर्डिंग सीबीआई के हाथ लगी है। इसमें डीआईजी भुल्लर अपने बिचौलिये को कहते सुनाई दे रहे हैं कि अट्ठ फड़ने ने अट्ठ। इसके अलावा कह रहे हैं जिन्ने देंदा, नाल-नाल फड़ी चल, ओनू कह दे अट्ठ कर दे पूरा। रिकार्डिंग में मंथली मांगे जाने की भी बात सामने आई है। बिचौलिया डीआईजी से कह रहा है कि अगस्त दा नी आया, सितंबर दा नी आया। इस बात से सीबीआई ने अनुमान जताया है कि मंथली ली जाती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।