Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi Model अपना रही पंजाब सरकार, अपराधियों पर कसी जा रही नकेल; सीएम ने कानून व्यवस्था सही करने के दिए निर्देश

    By Rohit KumarEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 05:28 PM (IST)

    गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के मॉडल को अपनाया है। जिस प्रकार योगी सरकार कांटे से कांटा निकालने की नीति के तहत अपराधियों को मुठभेड़ में मार रही या गिरफ्तार कर रही है वैसा ही पंजाब सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री मान ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को ठीक किया जाए।

    Hero Image
    Yogi Model अपना रही पंजाब सराकर, अपराधियों पर कसी जा रही नकेल

    रोहित कुमार, चंडीगढ़। गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के मॉडल को अपनाया है। जिस प्रकार योगी सरकार कांटे से कांटा निकालने की नीति के तहत अपराधियों को मुठभेड़ में मार रही या गिरफ्तार कर रही है, वैसा ही पंजाब सरकार कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के निर्देश पर संगठित अपराध और गैंगस्टरों को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस पिछले दस दिन में मुठभेड़ में आठ से ज्यादा गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था को ठीक किया जाए।

    विदेशों में बैठ कर गैंग्सटर दे रहे वारदातों को अंजाम

    ध्यान रहे कि पंजाब गैंगस्टरों की शरणस्थली बनता जा रहा है। राज्य में फिरौती, अपहरण, धमकाने के ज्यादा मामले सामने आने लगे थे। इसका कारण यह है कि विदेशों में बैठे गैंगस्टर जहां पर सक्रिय अपने स्लीपर सैल या गुर्गों के जरिए वारदातों को अंजाम दिलवाने की फिराक में थे। राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या की साजिश भी पंजाब से रची गई। सिद्धू मूसेवाला, कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया तक की हत्या, कनाडा में गिप्पी ग्रेवाल की कोठी पर फायरिंग कर जिम्मेदारी पंजाब से ली गई, जिसके बाद सरकार के निर्देशों के बाद पुलिस अधिकारियों को गैंगस्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की गई है। 

    कई गैंग्सटरों को जेल में किया जा रहा बंद

    इस समय 32 के करीब छोटे बड़े गैंग राज्य में सक्रिय है। पुलिस ऐसे अपराधियों को मैसेज देना चाहती है कि कानून व व्यवस्था को खराब नहीं होने दिया जाएगा। पंजाब पुलिस के आलाधिकारियों ने भी साफ निर्देश दिए है या गैंगस्टर आत्मसमर्पण कर दे या राज्य छोड़ दें। स्पेशल डीजीपी कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। पंजाब में गैंगस्टरों पर नकेल कसी जा रही है। कईयों को जेलों में बंद किया गया है।

    इस साल अब तक मारे गए 7 गैंगस्टर

    ध्यान रहे कि 6 अप्रैल, 2022 को गैंगस्टरों से निपटने के लिए पंजाब पुलिस ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) का गठन किया था। 2022 में पुलिस मुठभेड़ में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में शामिल हो गैंगस्टर मारे गए। 2023 में अब तक पुलिस की ओर से 7 गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया जा चुका है। पंजाब पुलिस की फील्ड इकाइयों के साथ मिलकर इस स्पेशल फोर्स ने 906 गैंगस्टरों अपराधियों को गिरफ्तार किया है।293 गैंगस्टर अपराधी माड्यूलों का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा इनके पास से आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए 921 से ज्यादा हथियार और 197 वाहन भी बरामद किये गए हैं।

    पिछले दिनों हुए पुलिस व गैंगस्टरों में मुठभेड़

    • पटियाला पुलिस की ओर से गैंगस्टर मलकीत सिंह चिट्टा के बीच फायरिंग हुई। मुठभेड़ के बाद चिट्टा को गिरफ्तार किया गया।
    • मोहाली में गैंगस्टरों पर पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ बुड्ढा गैंग के दो गुर्गों अंकित राणा, हरप्रीत सिंह को पकड़ा।
    • मोहाली पुलिस ने गायक नवजोत सिंह को मारने वाले दो आरोपितों को पकड़ा
    • खन्ना पुलिस ने गैंग कानूनी हथियारों का रैकेट पकड़ा
    • मोहाली में गैंगस्टर जस्सा हपवोवाल के साथ मुठभेड़, घायल होने के बाद गिरफ्तार
    • लुधियाना में गैंगस्टर गैंगस्टर सुखदेव सिंह उर्फ विक्की मुठभेड़ में मारा गया