Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ के बीच किसानों के लिए बड़ी खबर! पंजाब सरकार ने गन्ने के बकाया 679.37 करोड़ रुपए किए जारी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:30 PM (IST)

    पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए पिछले पिराई सीजन के बकाया 679.37 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि राज्य की नौ सहकारी मिलों को गन्ना सप्लाई करने वाले 18771 किसानों को इसका लाभ मिलेगा। यह राशि 194.66 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई के बदले दी जा रही है। सरकार जल्द ही बाकी का भुगतान भी करेगी।

    Hero Image
    पंजाब सरकार ने गन्ने का बकाया 679.37 करोड़ रुपए किए जारी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने गन्ने के पिछले पिराई सीजन के बकाया 679.37 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। यह जानकारी वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य की नौ सहकारी मिलों को गन्ना मिलों, जिन्होंने सीजन के दौरान कुल 194.66 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की, को गन्ना सप्लाई करने वाले राज्यभर के 18,771 किसानों को इस अदायगी का लाभ पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि 401 रुपये प्रति क्विंटल की अदायगी दर के हिसाब से किसानों का कुल बकाया 779.86 करोड़ रुपये था और बाकी बचते 100.49 करोड़ रुपये की अदायगी भी इस संबंधी केंद्रीय सहायता प्राप्त होने पर जल्द कर दी जाएगी।

    87 प्रतिशत भुगतान किया गया

    वित्त मंत्री ने बताया कि अब तक 87 प्रतिशत से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नौ सहकारी खंड मिलों में से अजनाला के लिए 10 मार्च तक, बटाला के लिए 18 मार्च, भोगपुर के लिए 27 मार्च, बुढेवाल के लिए 13 मार्च, फाजिल्का के लिए एक मार्च, गुरदासपुर के लिए 25 मार्च, मोरिंडा के लिए 30 मार्च, नवांशहर के लिए 31 मार्च और नकोदर के लिए 22 फरवरी तक गन्ने की खरीद के बकाये क्लीयर कर दिए गए हैं।