Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के टॉपर छात्र करेंगे विमान की सवारी, CM मान की अनोखी पहल; कॉलेज-यूनिवर्सिटी विजिट करने का मिलेगा मौक

    Updated: Wed, 28 May 2025 01:42 PM (IST)

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि राज्य के दसवीं और बारहवीं कक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को विमान से शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाएगा। इन मेधावी विद्यार्थियों को प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में भेजा जाएगा ताकि उन्हें बेहतर मार्गदर्शन मिल सके। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित करने के बाद यह घोषणा की। विद्यार्थियों ने शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

    Hero Image
    पंजाब के टॉपर छात्र करेंगे विमान की सवारी, CM मान की अनोखी पहल (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को घोषणा की कि सरकार राज्य के दसवीं व बारहवीं कक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को विमान से शैक्षिणिक भ्रमण करवाएगी।

    मेधावी विद्यार्थियों को देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में भेजा जाएगा ताकि उनका बेहतर मार्गदर्शन हो सके। मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में मंगलवार को विभिन्न जिलों के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित करने के बाद यह घोषणा की।

    उन्होंने लुधियाना को छोड़कर सभी जिलों के दसवीं और बारहवीं कक्षा में मेरिट में आए छात्रों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए गर्व और संतुष्टि का क्षण है।

    उन्होंने कहा कि जहां छात्रों ने इस सफलता के लिए आधी-आधी रात तक मेहनत की है, वहीं इन छात्रों का मार्गदर्शन करने वाले माता-पिता और शिक्षकों का योगदान भी कम नहीं है।

    छात्र जूनियर्स का बने रोड मॉडल

    मुख्यमंत्री ने छात्रों को अपनी पसंद के क्षेत्र में अपने रोल मॉडल का चयन सावधानी से करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि अब ये छात्र अपने जूनियर्स के लिए रोल मॉडल बन गए हैं और इनका नैतिक कर्तव्य है कि वे इनको भी सफलता के लिए प्रोत्साहित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर कभी ध्यान नहीं दिया। बड़े नेताओं के बेटे और बेटियां पहाड़ों में कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ते थे, जिसके कारण सरकारी स्कूल कभी उनके ध्यान में नहीं रहे।

    'नौकरी करने की बजाय देने वाले बनें'

    उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए क्योंकि यह उनको पढ़ाई में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का ध्यान यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित है कि युवा नौकरी की तलाश करने वालों के बजाय नौकरी देने वाले बनें।

    युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही एक प्रगतिशील और समृद्ध पंजाब का निर्माण हो सकता है। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि पंजाब में शिक्षा क्षेत्र अब एक महत्वपूर्ण परिवर्तन से गुजर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप सरकारी स्कूलों के लिए शानदार परिणाम आएंगे और सरकार के प्रयासों को और बल मिलेगा। पंजाब निश्चित रूप से शिक्षा क्षेत्र में देश भर में रोल मॉडल बनेगा। 

    शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए मेधावी विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार उधर, राज्य के दसवीं व बारहवीं के टापर विद्यार्थियों ने शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभार जताया।

    सीएम ने स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना के लिए धन्यवाद

    चंडीगढ़ स्थित म्युनिसिपल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ विद्यार्थियों ने संवाद भी किया। बठिंडा के रामनगर स्कूल ऑफ एमिनेंस की छात्रा यशमीत कौर ने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई स्कूल ऑफ एमिनेंस योजना के लिए धन्यवाद दिया और इसे अपने करियर का एक निर्णायक मोड़ बताया।

    फतेहगढ़ साहिब के खमाणोला के स्कूल ऑफ एमिनेंस की छात्रा परनीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरदृष्टि के कारण ही वह राज्य में पांचवें स्थान और अपने जिले में प्रथम स्थान पर रही।

    होशियारपुर के गांव चक कलां बख्श के सरकारी स्कूल की छात्रा आशिया शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए शैक्षणिक सुधार महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक लंबा सफर तय करेंगे।

    बरनाला के धनौला के छात्रा अमनिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री को उनके स्केच और अन्य प्रसिद्ध हस्तियों के चित्रों वाली एक पुस्तक भेंट की। संगरूर जिले की टापर महकप्रीत कौर, मोहाली के मेरिटोरियस स्कूल की छात्रा महक शर्मा ने मुख्यमंत्री की सराहना की। बठिंडा के मौड़ मंडी के तरिक गोयल व मोगा की टापर प्रभनीत कौर ने कहा कि सीधे मुख्यमंत्री से मिलना उसके लिए सपने के सच होने जैसा था।