Video: पंजाब यूनिवर्सिटी में चुनाव के बाद बवाल, हॉस्टल के बाहर आपस में भिड़े दो गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी
चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के बाद स्वामी विवेकानंद हॉल के बाहर दो छात्र गुटों में पत्थरबाजी हुई। इस घटना में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और राहगीरों में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और कुछ युवकों को हिरासत में लिया। यूनिवर्सिटी परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और घटना की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव सम्पन्न होने के बाद देर रात यूनिवर्सिटी का माहौल अचानक बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि स्वामी विवेकानंद हाल (बॉयज हॉस्टल नंबर-7) के बाहर सड़क पर दो छात्र गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मामला पत्थरबाजी तक पहुंच गया।
अचानक हुई पत्थरबाज़ी से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों और आसपास मौजूद छात्रों में दहशत फैल गई। इस झड़प में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और सड़क पर चारों ओर हंगामा मच गया।
Video: पंजाब यूनिवर्सिटी में चुनाव के बाद बवाल, हॉस्टल के बाहर आपस में भिड़े दो गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी pic.twitter.com/wzLr0mIfj2
— Suprabha Saxena (@SuprabhaSa36555) September 4, 2025
सूचना मिलते ही पुलिस की भारी फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को तितर-बितर किया। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए कई युवकों को हिरासत में लिया। फिलहाल माहौल को देखते हुए यूनिवर्सिटी परिसर और हॉस्टल के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देर रात हुई इस घटना की जाँच की जा रही है और इसमें शामिल छात्रों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चुनावों के बाद यूनिवर्सिटी में तनाव और गुटबाज़ी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी नतीजों के बाद कई बार गुटों में भिड़ंत हो चुकी है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में चिंता का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।