Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में वर्षा के कारण बंद रहे थे स्कूल, अब दूसरे शनिवार की भी नहीं होगी छुट्टी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:04 PM (IST)

    चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कूली बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सितंबर और अक्टूबर में दूसरे शनिवार की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। भारी बारिश के कारण हुई पढ़ाई के नुकसान को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। अब छात्र दूसरे शनिवार को भी स्कूल जाएंगे ताकि पाठ्यक्रम समय पर पूरा हो सके। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।

    Hero Image
    सितंबर और अक्टूबर में दूसरे शनिवार को भी स्कूल नियमित दिनों की तरह खुले रहेंगे।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। प्रशासन की ओर से शहर के स्कूली बच्चों के लिए अहम फैसला लिया है। प्रशासन ने सितंबर और अक्टूबर महीने में दूसरे शनिवार की छुट्टी रद कर दी है। प्रशासन की ओर जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण कई दिनों तक स्कूल बंद रखने पड़े थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई और पाठ्यक्रम पीछे चला गया। अब इस कमी को पूरा करने के लिए छात्रों को दूसरे शनिवार को भी स्कूल आना होगा। फैसले के अनुसार अब सितंबर और अक्टूबर में दूसरे शनिवार को भी स्कूल नियमित दिनों की तरह खुले रहेंगे।

    प्रशासन का मानना है कि यह कदम बच्चों की पढ़ाई की निरंतरता बनाए रखने और पाठ्यक्रम को समय पर पूरा कराने में मदद करेगा। यह आदेश से सभी सरकारी और निजी स्कूल के लिए लागू होंगे।