गुरदासपुर के काठगढ़ में भीषण हादसा, दो वाहनों की टक्कर में एक युवक की मौत
काठगढ़ में एक दुखद घटना में, फैक्ट्री से घर लौट रहे एक स्कूटर सवार की एम्बुलेंस से टक्कर हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सन्नी गुप्ता के रूप में हुई है। एम्बुलेंस चालक लवप्रीत सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। दुर्घटना में शामिल वाहनों को पुलिस चौकी को सौंप दिया गया है।

गुरदासपुर के काठगढ़ में भीषण हादसा, दो वाहनों की टक्कर में एक युवक की मौत
संवाद सहयोगी,काठगढ़। बीती शाम को फैक्ट्री से घर जा रहे एक स्कूटर सवार की एम्बुलेंस से टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर एसएसएफ टीम प्रभारी ने बताया कि सन्नी गुप्ता पुत्र अशोक कुमार निवासी बाना अपने स्कूटर एक्टिवा नंबर पीबी 20 डी 8197 पर फैक्ट्री से घर जा रहा था
। जब वह टौसा बस स्टैंड के पास पहुंचा तो एक एम्बुलेंस नंबर पीबी 65 एवी 0446, जिसे लवप्रीत सिंह पुत्र साधु सिंह निवासी हरिपुर जिला रोपड़ चला रहा था, ने उसे टक्कर मार दी। स्कूटर सवार को गंभीर रूप से घायल अवस्था में एक निजी वाहन से रोपड़ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को असरो पुलिस चौकी को सौंप दिया गया और दुर्घटना की जानकारी दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।