निलंबित DIG भुल्लर को CBI ने कोर्ट में किया पेश, पांच दिन का रिमांड मांगा, आय से अधिक संपत्ति मामले में करनी है पूछताछ
सीबीआई ने निलंबित डीआईजी भुल्लर को कोर्ट में पेश किया और रिमांड बढ़ाने की मांग की। पांच दिन का रिमांड मांगा। सीबीआई का कहना है कि भुल्लर से आय से अधिक संपत्ति के मामले में गहन पूछताछ जरूरी है। कोर्ट दो बजे सुनवाई करेगा।

सीबीआई ने हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत केस में गिरफ्तार किया था।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। रिश्वतकांड में गिरफ्तार निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर का पांच दिन का रिमांड खत्म होने पर सीबीआई ने अदालत में पेश किया। सीबीआई ने भुल्लर का पांच दिन का और रिमांड मांगा। कहा कि आय से अधिक मामले में पूछताछ की जानी है। अभी तक की जांच में यह सामने आ चुका है कि भुल्लर न केवल अपना बल्कि आइएएस व आइपीएस अधिकारियों का धन भी प्रापर्टी में निवेश कर रहा था।
सीबीआइ की जांच में पंजाब के ऐसे चार आईएएस और 10 आईपीएस अफसरों के नाम सामने आए हैं, जो अपना पैसा प्राॅपर्टी में निवेश कर रहे थे। इसका जरिया पटियाला का रियल एस्टेट कारोबारी भूपिंदर सिंह था। भूपिंदर के घर भी सीबीआई ने दबिश दे चुकी है।
यह भी संभावना जताई जा रही थी कि सीबीआई वीरवार को भुल्लर को अदालत में पेश कर उसका रिमांड बढ़ाने के साथ ही प्रॉपर्टी में निवेश करने वाले अफसरों के नाम भी अदालत में सार्वजनिक कर सकती है। जो अधिकारी सीबीआई के रडार पर आए हैं, इनमें आठ आइपीएस अधिकारी अभी फील्ड में हैं, दो को साइड लाइन की पोस्टिंग मिली है।
इसी तरह चार आईएएस का संबंध किसी न किसी तरह से मंडी गोबिंदगढ़ से जुड़ा है। सीबीआइ की जांच में ट्राईसिटी के कई नामी बिल्डरों व प्राॅपर्टी डीलरों का भी पता चला है, जिनके जरिए अधिकारियों ने प्राॅपर्टी बनाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।