चंडीगढ़ में हेयर मास्टर सैलून के पास मिला नवजात शिशु का शव, पूरे इलाके में सनसनी
चंडीगढ़ के सेक्टर-9 में हेयर मास्टर सैलून के पास मंगलवार सुबह एक नवजात शिशु का शव लावारिस हालत में मिला। एक युवक द्वारा शिशु को देखने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शिशु को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर के सेक्टर-9 में मंगलवार सुबह हेयर मास्टर सैलून के पास एक नवजात शिशु का शव लावारिस हालत में मिला। वहां काम का रहे एक युवक ने शिशु को देखा और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।