न्यू चंडीगढ़ में घर बनाने का सपना होगा पूरा, सितंबर के अंतिम सप्ताह में होने जा रहा कुछ नया
न्यू चंडीगढ़ में घर बनाने का सपना जल्द पूरा होगा। गमाडा सितंबर के अंत में इकोसिटी-2 (एक्सटेंशन) स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। 96 एकड़ में आवासीय और कमर्शियल प्लॉट होंगे। एक कनाल के 135 और दो कनाल के 18 प्लॉट होंगे जिनकी कीमत 5500 रुपये प्रति वर्ग गज तय की गई है। सोशल-इम्पैक्ट असेसमेंट न होने से परियोजना अटकी रही थी।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। आप भी न्यू चंडीगढ़ में अपना घर बनाना चाहते हैं तो जल्द आपका सपना पूरा हो सकता है। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (गमाडा) करीब 12 वर्ष की लंबी देरी के बाद न्यू चंडीगढ़ के होशियारपुर गांव में इकोसिटी-2 (एक्सटेंशन) स्कीम सितंबर के अंतिम सप्ताह में लाॅन्च करने जा रहा है।
96 एकड़ में फैली नई टाउनशिप में आवासीय और कमर्शियल दोनों तरह के प्लाॅट शामिल होंगे। एक कनाल के 135 प्लाॅट एक कनाल और 18 प्लॉट दो कनाल के होंगे। कीमत 5,500 प्रति वर्ग गज तय की गई है। प्लाॅट्स को ड्रा आफ लॉट्स (लाटरी) के जरिये आवंटित किया जाएगा। कमर्शियल साइट्स का आवंटन नीलामी के माध्यम से किया जाएगा।
गमाडा ने यह जमीन 2013 में लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत अधिग्रहित कर ली थी और जमीन मालिकों को मुआवजा भी दे दिया गया था। साथ ही प्लाॅट भी काटे जा चुके थे, लेकिन सोशल-इम्पैक्ट असेसमेंट न होने के कारण यह परियोजना वर्षों तक अटकी रही।
गमाडा के इंजीनियरिंग विंग के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क, जल आपूर्ति, सीवरेज और बिजली व्यवस्था के लिए 50 करोड़ रुपये के टेंडर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। पर्यावरणीय मंजूरी के लिए आवेदन भी कर दिया है और उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर मंजूरी मिल जाएगी।
इस परियोजना के लाॅन्च होने से न्यू चंडीगढ़ के रियल एस्टेट सेक्टर को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मालूम होगी इस समय न्यू चंडीगढ़ में लोगों की ओर से भरपूर निवेश किया जा रहा है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।