Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के स्कूलों में नहीं मिलेंगी सरकारी सुविधाएं, लाभ के लिए पैरेंट्स बच्चों का फटाफट करा दें ये काम

    चंडीगढ़ के स्कूलों ने छात्रों को सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अपडेट कराने के निर्देश दिए हैं। चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा के आदेशानुसार 5 10 और 15 वर्ष के बच्चों के आधार अपडेट कराने की अपील की गई है। सरकारी स्कूलों के डेढ़ लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और वर्दी के पैसे सीधे बैंक खाते में मिलते हैं जिसके लिए अपडेटेड आधार कार्ड अनिवार्य है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sun, 06 Jul 2025 02:03 PM (IST)
    Hero Image
    चंडीगढ़ के स्कूलों में नहीं मिलेंगी सरकारी सुविधाएं (File Photo)

    सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़। बच्चों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाना है, तो आज ही आधार कार्ड अपडेट करवाएं। यह निर्देश शहर के स्कूलों ने विद्यार्थियों को दिए है। चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा ने बीते सप्ताह बैठक कर पांच, 10 और 15 वर्ष के बच्चों का आधार अपडेट करने के निर्देश दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव वर्मा के आदेशानुसार स्कूलों ने विद्यार्थियों को आधार अपडेट करवाने की अपील की है। स्कूल के निर्देशों के बाद शहर के संपर्क सेंटर में दोपहर दो बजे के बाद लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। शहर के 111 सरकारी और 84 प्राइवेट स्कूलों में ढाई लाख से ज्यादा विद्यार्थी है।

    सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले डेढ़ लाख विद्यार्थियों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ बैंक में सीधे कैश होता है जिसके लिए आधार कार्ड का अपडेट होना अनिवार्य है।

    छात्रवृति की रकम आती है सीधे बैंक अकाउंट में

    सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को वर्दी के लिए पैसे उनके बैंक खातों में आते है। । इसी प्रकार स्कूल से लेकर कालेज स्तर तक मिलने वाली छात्रवृति की राशि भी विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में कैश होती है। बैंक अकाउंट के साथ यदि विद्यार्थियों का अपडेट आधार कार्ड अटैच नहीं होगा तो सुविधा मिलने में परेशानी हो सकती है।

    शहर के 44 संपर्क सेंटर में लग रही है भीड़

    आधार कार्ड अपडेट या बनवाने के लिए शहर में 44 संपर्क सेंटर मौजूद है। संपर्क सेंटर में रजिस्ट्रेशन फीस चुकाने के बाद अपडेशन की अपील आधार कार्यालय को जाएगी जो कि आधार को 30 दिन के भीतर अपडेट करके जारी करता है। संपर्क सेंटर सुबह आठ से रात आठ बजे तक खुले रहते है जिसमें सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर किसी भी दिन जाकर आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते है।