फरीदकोट में आकाशदीप का हुआ अंतिम संस्कार, कनाडा में की थी खुदकुशी; नौकरी जाने से था परेशान
फरीदकोट के आकाशदीप सिंह ने कनाडा में आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। दो साल पहले स्टडी वीजा पर गए थे लेकिन नौकरी छूटने से मानसिक तनाव में थे। परिवार को बिना बताए गैराज में फांसी लगा ली। शनिवार को शव पहुंचने पर गांव में अंतिम संस्कार किया गया जिसमें हजारों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी।

संवाद सहयोगी, फरीदकोट। फरीदकोट जिले के गांव पक्का नंबर एक निवासी 22 वर्षीय आकाशदीप सिंह ने करीब एक माह पहले कनाडा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लंबे इंतजार के बाद उसका शव कनाडा से शनिवार को गांव पहुंचा जहां पर उसका धार्मिक रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर क्षेत्र की विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों समेत हजारों लोगों ने नम आंखों से आकाशदीप को अंतिम विदाई दी।
बता दें कि आकाशदीप सिंह लगभग 2 साल पहले स्टडी वीज़ा पर कनाडा गया था और रोजगार छूट जाने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान था और उसने 31 जुलाई को वहां पर खुदकुशी कर ली थी। परिवार के अनुसार पंजाब से कनाडा जाने वाले बाकी नौजवानों की तरह वह भी पढ़ाई के साथ-साथ अपना खर्च चलाने के लिए वहां पर काम भी कर रहा था।
कुछ माह पहले उसका काम छूट गया था जिसके चलते वह कनाडा वाले घर का किराया भी अदा नहीं कर पाया था। ऐसे विकट हालात के बावजूद उसने अपनी स्थिति के बारे में परिवार को जानकारी नहीं दी और उसने कनाडा में घर के गैराज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
इस मामले में मृतक के पिता बोहड़ सिंह ने कहा कि खुदकुशी से एक दिन पहले भी उसने अपने बड़े भाई जसप्रीत सिंह समेत अन्य परिवार वालों से बात की थी और उसने किसी भी तरह के मानसिक तनाव की कोई जानकारी नहीं दी और ना ही कनाडा में रहते रिश्तेदारों को अपने हालात से अवगत करवाया।
इस मामले में पंथक नेता बाबा मनप्रीत सिंह खालसा ने कहा कि हमारे देश की तरह विदेश के हालात भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस नौजवान को परिवार ने 25-30 लाख खर्च कर कनाडा भेजा और अब उसकी मृतक देह लाने के लिए भी 20-25 लाख खर्च करने पड़े है। उन्होंने शव लाने में परिवार की आर्थिक मदद करने वाले लोगों का आभार जताया।
इस मौके पर अकाली नेता व जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन कुलतार सिंह बराड़ ने कहा कि विदेशों में अपने ही लोगों द्वारा नौजवानों का शोषण किया जा रहा है जोकि बेहद चिंता का विषय है। आकाशदीप जैसे नौजवानों को विदेश की धरती पर स्टैंड होने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और कई बार वह हार कर खुदकुशी जैसा कदम उठा लेते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।