Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाजिल्का में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:20 PM (IST)

    अबोहर के गांव सीतो गुन्नों में एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ युवक उसे परेशान कर रहे थे जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। मृतक की पहचान लवप्रीत के रूप में हुई है जिसकी उम्र 20 वर्ष थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।

    Hero Image
    Fazilka News: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

    संवाद सहयोगी, अबोहर। गांव सीतो गुन्नों निवासी एक युवक ने सोमवार देर शाम अज्ञात कारणों के चलते खुद को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, परिजनों का आरोप है कि उसे गांव के कुछ युवक पिछले कुछ दिनों से तंग परेशान कर रहे थे, जिनसे दुखी होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतो चौकी पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।मृतक 20 वर्षीय लवप्रीत पुत्र रिंकू के परिजनों ने बताया कि वह 2 भाई और एक बहन हैं और उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। लवप्रीत मेहनत मजदूरी करता था।

    परिजनों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से गांव के ही कुछ युवक उसे धमकियां दे रहे थे जिसके चलते उसने खुद को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने तुरंत उसे फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    इधर सीतो चौकी पुलिस के एएसआई बलवीर सिंह ने मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध किए हैं। उनका कहना है कि जैसे परिजन बयान दर्ज करवाएंगें उसी के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।