Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाजिल्का में बीएसएफ ने लगाया चिकित्सा शिविर, बाढ़ पीड़ितों की हर संभव की जा रही मदद

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 03:34 PM (IST)

    सीमा सुरक्षा बल की 160वीं बटालियन ने बाढ़ राहत कार्यक्रम के अंतर्गत गजनीवाला गांव में चिकित्सा शिविर लगाया। विधायक फौजा सिंह सरारी ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में डॉ. देवांश और अन्य चिकित्सा अधिकारियों ने अपनी सेवाएं दीं। इस शिविर से लगभग 227 ग्रामीणों को लाभ हुआ जिनमें बुजुर्ग और महिलाएं शामिल थीं।

    Hero Image
    बीएसएफ ने लगाया बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर।

    संवाद सूत्र, जलालाबाद। सीमा सुरक्षा बल की 160 बटालियन द्वारा बाढ़ राहत कार्यक्रम के अंतर्गत एक चिकित्सा शिविर का आयोजन गांव गजनीवाला स्थित सत्संग भवन सीमा चौकी डीआरडी नाथ के इलाके में किया गया।

    इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक गुरुहरसहाय फौजा सिंह सरारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट पृथ्वी सिंह, द्वितीय-इन-कमांड सीएस राठौर, दिनेश सिंह, डीसी/दंडपाल तथा ड#. रश्मीत कौर, एसी/एमओ, और निरीक्षक मुकेश कुमार बाबू उपस्थित रहे।

    विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करने के लिए मेडिकल आफिसर डॉ. देवांश, ड#. श्यामक अनेजा एवं सीएच जलालाबाद से आए फार्मेसी अधिकारियों ने भाग लिया। इस शिविर से लगभग 227 ग्रामीणों को लाभ पहुंचा, जिनमें मुख्यतः बुजुर्ग एवं महिलाएं शामिल थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें