फाजिल्का में बीएसएफ ने लगाया चिकित्सा शिविर, बाढ़ पीड़ितों की हर संभव की जा रही मदद
सीमा सुरक्षा बल की 160वीं बटालियन ने बाढ़ राहत कार्यक्रम के अंतर्गत गजनीवाला गांव में चिकित्सा शिविर लगाया। विधायक फौजा सिंह सरारी ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में डॉ. देवांश और अन्य चिकित्सा अधिकारियों ने अपनी सेवाएं दीं। इस शिविर से लगभग 227 ग्रामीणों को लाभ हुआ जिनमें बुजुर्ग और महिलाएं शामिल थीं।

संवाद सूत्र, जलालाबाद। सीमा सुरक्षा बल की 160 बटालियन द्वारा बाढ़ राहत कार्यक्रम के अंतर्गत एक चिकित्सा शिविर का आयोजन गांव गजनीवाला स्थित सत्संग भवन सीमा चौकी डीआरडी नाथ के इलाके में किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक गुरुहरसहाय फौजा सिंह सरारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट पृथ्वी सिंह, द्वितीय-इन-कमांड सीएस राठौर, दिनेश सिंह, डीसी/दंडपाल तथा ड#. रश्मीत कौर, एसी/एमओ, और निरीक्षक मुकेश कुमार बाबू उपस्थित रहे।
विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करने के लिए मेडिकल आफिसर डॉ. देवांश, ड#. श्यामक अनेजा एवं सीएच जलालाबाद से आए फार्मेसी अधिकारियों ने भाग लिया। इस शिविर से लगभग 227 ग्रामीणों को लाभ पहुंचा, जिनमें मुख्यतः बुजुर्ग एवं महिलाएं शामिल थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।