Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में डी.एल.एड (ईटीटी) 2025-27 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ग्रेजएट ऐसे करें अप्लाई

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:02 AM (IST)

    Punjab Latest News पंजाब राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने डी.एल.एड (ईटीटी) 2025-27 के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा पंजीकरण शुरू कर दिया है। ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 21 सितंबर 2025 को निर्धारित है। दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।

    Hero Image
    डीएलएड की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, फाजिल्का। पंजाब राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा डी.एल.एड (ईटीटी) 2025-27 के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (सहित प्रवेश परीक्षा) रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुकी है।

    इस संबंधी ज्योति बी.एड. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अनीता अरोड़ा ने बताया कि डी.एल.एड (ईटीटी) सेशन 2025-27 का दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे। जो उम्मीदवार ग्रेजुएशन अथवा इसके बराबर को परीक्षा पास कर चुके हैं।

    वह पंजाब राज्य में स्थित सरकारी संस्थाओं या मान्यता प्राप्त प्राइवेट संस्थाओं में दो वर्षीय डी.एल एड (ईटीटी) कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक हैं, वह अपनी रजिस्ट्रेशन वेबसाईट पर कर सकते है।

    इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं शुल्क भुगतान की तिथियां 28 अगस्त 2025 से 8 सितंबर 2025 और एंट्रेंस टेस्ट 21 सितंबर 2025 को निर्धारित कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें