Punjab Flood: फाजिल्का में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 30 स्कूल अगले आदेश तक रहेंगे बंद, ऑनलाइन क्लास रहेगी जारी
फाजिल्का की जिला मजिस्ट्रेट अमरप्रीत कौर संधू ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के 30 सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया है। यह निर्णय शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।

संवाद सूत्र, फाजिल्का। जिला मजिस्ट्रेट अमरप्रीत कौर संधू ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थित 30 सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने यह आदेश जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जारी किए हैं। आदेशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी।
बंद किए गए स्कूलों में फाजिल्का-1 ब्लॉक के सरकारी प्राथमिक स्कूल सरस घुरका, सरकारी प्राथमिक स्कूल ढाणी मोहना राम, सरकारी प्राथमिक स्कूल घुरका, सरकारी प्राथमिक स्कूल गुदड़ भैणी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हसता कलां, सरकारी हाई स्कूल बहेक बौदला, सरकारी मिडिल/प्राइमरी स्कूल राणा, सरकारी प्राथमिक स्कूल बहेक हसता उताड़ और सरकारी प्राथमिक स्कूल नया हसता कलां शामिल हैं।
फाजिल्का-2 ब्लॉक में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झांगड़ भैणी, सरकारी मिडिल स्कूल महात्मा नगर, सरकारी प्राथमिक स्कूल झांगड़ भैणी, सरकारी प्राथमिक स्कूल रेते वाली भैणी, सरकारी प्राथमिक स्कूल गुलाबेवाली भैणी, सरकारी प्राथमिक स्कूल ढाणी सदा सिंह, सरकारी प्राथमिक स्कूल महात्म नगर, सरकारी प्राथमिक स्कूल दोना नानका, सरकारी प्राथमिक स्कूल मुहार जमशेर, सरकारी प्राथमिक स्कूल मुहार खीवा, सरकारी प्राथमिक स्कूल मनसा ब्रांच, सरकारी प्राथमिक स्कूल गट्टी नंबर 1, सरकारी प्राथमिक स्कूल तेजा रुहेला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल साबूआणा, सरकारी हाई स्कूल मौजम, सरकारी मिडिल/प्राथमिक स्कूल सलेमशाह और सरकारी प्राथमिक स्कूल आलम शाह को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है।
इसके अलावा जलालाबाद-1 ब्लॉक के सरकारी प्राथमिक स्कूल ढाणी बचन सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाधूका, सरकारी मिडिल स्कूल चक्क खीवा और सरकारी प्राथमिक स्कूल चक्क खीवा को भी अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि ये सभी स्कूल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थित हैं और वर्तमान में इन स्कूलों तक पहुंचना या उनका संचालन संभव नहीं है। इसलिए विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।