Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपीचंद आर्य कॉलेज की छात्राओं को एमएल कुक्कड़ छात्रवृत्ति मिली

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:52 PM (IST)

    अबोहर के गोपीचंद आर्य महिला कॉलेज में आठ छात्राओं को एमएल कुक्कड़ मेमोरियल छात्रवृत्ति दी गई। एडवोकेट रागिनी कुक्कड़ और अंजुम गुलाहटी ने अपने दादा की स्मृति में यह छात्रवृत्ति प्रदान की। प्राचार्या डॉ. रेखा सूद हांडा ने बताया कि यह छात्रवृत्ति जरूरतमंद छात्राओं को शिक्षा में मदद करती है। रागिनी कुक्कड़ एक एनजीओ के माध्यम से और अधिक लड़कियों को शिक्षित करने का प्रयास कर रही हैं।

    Hero Image
    गोपीचंद की 8 छात्राओं को एमएल कुक्कड़ मेमोरियल छात्रवृत्ति प्रदान

    संवाद सहयोगी,अबोहर। गोपीचंद आर्य महिला कालेज की 8 छात्राओं को एमएल कुक्कड़ मेमोरियल छात्रवृत्ति प्रदान की गई। प्राचार्या डा. रेखा सूद हांडा जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कॉलेज की जरूरतमंद छात्राएं जो फीस भरने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है उन्हें एमएल कुक्कड़ मेमोरियल छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष भी एडवोकेट रागिनी कुक्कड़ और अंजुम गुलाहटी ने अपने पूजनीय दादा स्वर्गीय मुरारी लाल कुक्कड़ की पुण्य स्मृति में कालेज की 8 जरूरतमंद छात्राओं को 40 हजार की छात्रवृति राशि प्रदान की। प्रिंसिपल डॉ. रेखा सूद हांडा ने बताया कि एडवोकेट रागिनी कुक्कड़ एक एनजीओ भी चलाना चाहती है ताकि वे ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करवाने में सहायता देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर सके।

    उन्होंने एडवोकेट रागिनी कुक्कड़ की इस अद्वितीय पहल की प्रसंशा करते हुए कहा कि उनके द्वारा चलाया जा रहा यह प्रकल्प सराहनीय है। उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली यह छात्रवृत्ति छात्रों को उनकी शिक्षा को सुचारू रूप से जारी रखने में मदद करती है।

    comedy show banner
    comedy show banner