Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर में नशे का इंजेक्शन लगाने से शख्स की मौत, 6 साल की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:22 PM (IST)

    फिरोजपुर के फत्ते वाला गांव में 26 वर्षीय राणा की नशे के इंजेक्शन से मौत हो गई। वह विवाहित था और एक बेटी का पिता था। परिवार का आरोप है कि गांव में नशा खुलेआम बिक रहा है। पुलिस को अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है लेकिन जांच जारी है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

    Hero Image
    फिरोजपुर नशे की लत ने ली 26 वर्षीय युवक की जान।

    संवाद सूत्र, मल्लांवाला (फिरोजपुर)। पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव फत्ते वाला में रविवार को नशे का इंजेक्शन लगाने से एक 26 साल के युवक की मौत हो गई, जिसका शव नहर के किनारे पड़ा मिला।

    मृतक शादीशुदा था और एक छह साल की बच्ची का पिता था। मृतक राणा के बुजुर्ग पिता सोडी सिंह ने रोते हुए बताया कि उनके तीन बेटे हैं, लेकिन घर का सहारा राणा ही था।

    उसके जाने से पत्नी सीमा देवी और उसकी छह साल की मासूम बेटी का भविष्य अंधकार में डूब गया है। उन्होंने कहा कि गांव में सरेआम नशा बिक रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन चुप बैठे हैं।

    थाना मल्लांवाला के प्रभारी हरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को अभी तक कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें